Danteshwari temple reopening : साढ़े तीन महीने बाद खुलेगा 'बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी' का दरबार, भक्तों को करना होगा कोविड गाइडलाइन का पालन | Danteshwari temple reopening : After three and a half months, the court of 'Adorable Mother Danteshwari' of Bastar will open

Danteshwari temple reopening : साढ़े तीन महीने बाद खुलेगा ‘बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी’ का दरबार, भक्तों को करना होगा कोविड गाइडलाइन का पालन

Danteshwari temple reopening : साढ़े तीन महीने बाद खुलेगा 'बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी' का दरबार, भक्तों को करना होगा कोविड गाइडलाइन का पालन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: July 10, 2021 5:30 pm IST

Danteshwari temple reopening 

दंतेवाड़ा : लगभग साढ़े तीन महीनों से बंद बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर के पट अब खुलने वाले हैं। रविवार से दंतेश्वरी मंदिर सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा। इसे लेकर जिला प्रशासन और टेंपल कमेटी ने तैयारियां पूरी कर ली है।

Read More: Tripura Lockdown Notification: 17 जुलाई तक लॉकडाउन, डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज की पुष्टि होने के बाद इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये मंदिर के सिंह द्वार से मुख्य द्वार तक मार्किंग हो चुकी है, साथ ही कोतवाली पुलिस की भी तैनाती की जायेगी। वहीं मास्क नहीं पहनने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर के प्रवेश द्वार पर सेनिटाईजर की भी व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल मंदिर के गर्भगृह को आम जनता के लिए बंद ही रखा जाएगा।

Read More: प्रदेश में आज सिर्फ कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी

 
Flowers