जीत के बाद सांसद केपी यादव ने निकाली आभार यात्रा, जनता को दिए धन्यवाद | After the victory, MP KP Yadav gave away the gratitude, given thanks to the people

जीत के बाद सांसद केपी यादव ने निकाली आभार यात्रा, जनता को दिए धन्यवाद

जीत के बाद सांसद केपी यादव ने निकाली आभार यात्रा, जनता को दिए धन्यवाद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: June 6, 2019 3:07 am IST

गुना। गुना लोकसभा सीट पर चुनाव में जीत दर्ज कराने के बाद ये पहला मौका था, जब केपी यादव सांसद बनने के बाद गुना पहुंचे। केपी यादव ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को 1 लाख 25 हजार वोटों से हरा दिया। बड़ी बात ये रही कि पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल और बीएसपी के लोकेंद्र सिंह का समर्थन मिलने के बाबजूद एक लंबे अंतराल से केपी यादव ने जीत दर्ज कर गुना लोकसभा में कमल खिलाया है।

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज छॉलीवुड कलाकारों से करेंगे मुलाकात, छत्तीसगढ़ी फिल्म पर ले 

सांसद बनने के बाद केपी यादव जनता के बीच जाकर उन्होंने अपनी जीत के लिये गुना की जनता को धन्यवाद दिया, और गुना के लोगों का आभार व्यक्त किया। गुना में जीत का जश्न रोड शो के दौरान शहर की मुख्य सड़कों पर दिखाई दे रहा था। केपी यादव को लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी और यह सिलसिला गुना के कैंट से शुरू होकर हनुमान चौराहा हॉट रोड निचला बाजार सदर बाजार लक्ष्मीगंज तक पहुंचा। इस दौरान उन्होंने धन्यवाद सभाएं भी की।

ये भी पढ़ें: किसानों की बदलेगी तकदीर, गांव में लगाए जाएंगे पांच एचपी के 60 सोलर पंप

जीत के बाद आभार व्यक्त करने पहुंचे केपी यादव ने गुना लोकसभा में विकास को लेकर अपार संभावनाएं भी बताई। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार, औद्योगिक क्षेत्र, कॉलेज फैकल्टीज व गुना अशोकनगर में रिंग रोड के लिये नये प्रयास करने की बात कही। वही केपी यादव आभार सभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 4 महीने में प्रदेश सरकार में जमकर उथल पुथल हुई है। इसलिए बहुत जल्दी यह सरकार स्वयं गिर जाएगी। और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री होंगे, और केंद्र की तरह प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार होगी।

ये भी पढ़ें: ईद के दिन कश्मीर में कई जगहों पर पत्थरबाजी, एक महिला की गोली मारकर हत्या

केपी यादव ने मंच से ही अधिकारियों को भी हिदायत दे दी कि 4 महीनों से यहां जो चल रहा था वह आगे यहां नहीं चलेगा। अगर यहां की जनता को किसी भी अधिकारी कर्मचारी ने बेवजह परेशान किया तो मैं बहुत सीधा हूं लेकिन कठोर भी हूं। उन्होंने कहा कि गांव स्तर की राजनीति से शुरू होकर यहां तक पहुंचा हूं। गाय से लेकर गरीबी देखी है, मोहल्लों से लेकर शहर की सड़कें देखी हैं। अगर इस क्षेत्र में वसूली या भ्रष्टाचारी कोई अधिकारी या कर्मचारी करेगा तो मैं सख्ती से पेश आऊंगा।

 
Flowers