ताउते के बाद अब ट्रेनों पर 'यास चक्रवात' का असर, 9 ट्रेनों को किया गया रद्द | After the tauktae, now the impact of 'Yas Cyclone' on trains, 9 trains were canceled

ताउते के बाद अब ट्रेनों पर ‘यास चक्रवात’ का असर, 9 ट्रेनों को किया गया रद्द

ताउते के बाद अब ट्रेनों पर 'यास चक्रवात' का असर, 9 ट्रेनों को किया गया रद्द

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: May 21, 2021 3:57 pm IST

रायपुर: ताउते के बाद अब ‘यास चक्रवात’ का असर ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है। एहतियात के तौर पर रेलवे ने 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने बिलासपुर रेल जोन से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को ताउते के चलते रद्द किया गया है, जिसे अब यास तूफान के चलते ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।

Read More: रिकवरी के बाद भी पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर असर कर रहा कोरोना, कभी नहीं कर पाएंगे सेक्स, ये हो रही समस्याएं

ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुताबिक यास चक्रवात की चेतावनी के कार बिलासपुर रेल जोन से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसी तरह दूसरे रेल जोन से गुजरने वाली औऱ भी ट्रेनों को रद्द किया गया है। बिलासपुर रेल जोन से मिली जानकारी के मुताबिक पुरी अजमेर 24 मई को, एलटीटी -पुरी 23 मई को, अहमदाबाद -पुरी 23 एवं 24 मई को, पुरी- एलटीटी 25 मई को, सूरत-पुरी 25 मई को, पुरी अहमदाबाद 25 एवं 27 मई को, अजमेर पुरी 25 मई को, पुरी जोधपुर 26 मई को, पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 मई को रद्द रहेगी ।

Read More: देश के जाने माने पत्रकार राजकुमार केसवानी का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद बीते एक महीने से चल रहा था इलाज