सुकमा। धान खरीदी में कड़ाई को लेकर व्यापारियों ने बाज़ार बंद कर दिया है। इसके साथ ही ज़िले के कई बाज़ारों में व्यापारियों द्वारा वनोपज और धान की खरीदी बंद कर दी गई है। जिले के कोर्रा, छिंदगढ़ और पुसपाल में गल्ले व्यापारियों ने कांटे नहीं लगाए। प्रशासन की सख्ती के बाद बाजारों में धान खरीदना बंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें —Watch Live: सखी सेंटर से रिहा हुई अंजली जैन, पति इब्राहिम के साथ जाने को हुई तैयार
बता दें कि ग्रामीण दैनिक उपयोगी सामग्री की खरीदी के लिए बाजारों में धान बेचते हैं, लेकिन जब बाजार में खरीदी बंद हो गई तो गुस्साए ग्रामीण जमीन पर ही धान फेंक अपना विरोध जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें — भीमा मंडावी मर्डर केस मामले में राज्य सरकार को झटका, एनआईए करेगी मा…
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से खाद्य विभाग, सहकारी विभाग और राजस्व विभाग द्वारा अलग अलग टीम बनाकर धान के अवैध परिवहन, अवैध भंडारण और व्यापारियों द्वारा अवैध खरीदी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, इस दौरान भारी मात्रा में धान जब्त भी किया गया है।
यह भी पढ़ें — दो सालों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए दफ्तरों के हजारों चक्कर के बाद …
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
7 hours ago