भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश में तख्तापलट की जारी कोशिशों के बीच कांग्रेस में हड़कंप मचा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने कांग्रेस को इस्तीफा सौंप दिया है।
पढ़ें- ‘सब्र और समय सबसे ताकतवर योद्धा हैं’, राहुल गांधी के कथन पर सिंधिया…
ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि सिंधिया आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मंगलवार को सिंधिया ने पीएम मोदी और अमित शाह से घंटों देर तक मुलाकात की है।
पढ़ें- बीजेपी विधायक की बांह पकड़कर बैठाया बस में, प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में ले …
सिंधिया के इस बागी तेवर से डरी सहमी कांग्रेस खरीद-फरोख्त से बचने अपने विधायकों को सुरक्षित जगहों पर रखने की तैयारी कर रही है।
पढ़ें- कांग्रेस के रंग में भंग, गुरुग्राम रवाना होते बीजेपी विधायकों ने गा…
कांग्रेस अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ या राजस्थान में ले जा सकती है। दोनों जगहों में कांग्रेस की सरकार होने की वजह से फैसला लिया गया है।
कांग्रेस मीडिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने ये दावा किया है।