भोपालः भ्रामक जानकारी शेयर करने के मामले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। मामला दर्ज किए जाने के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि बीजेपी प्रतिनिधि मंडल की शिकायत के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है।
Read More: कांप उठी देखने वालों की रूह, जब नागपुर-जबलपुर हाइवे पर डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गया ट्रक
कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि सरकार भय की राजनीति कर रही है।
वहीं, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मामले को लेकर कहा कि BJP को शर्म आनी चाहिए, कल कांग्रेसी क्राइम ब्रांच’ जाएंगे। मामले पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार के खिलाफ कांग्रेस कोर्ट जाएगी। कमलनाथ के खिलाफ FIR पर कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘कमलनाथ के बयान से सहमत, मुझ पर भी FIR’ दर्ज करो।
मामले को लेकर कांग्रेस नेता अरूण यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज सिंह तिलमिलाहट किस वजह से है? आखिर कमलनाथ पर FIR दर्ज कराकर क्या दिखाना चाहते हैं? मैं भी आरोप लगाता हूं कि आपकी निकम्मी और नाकारा सरकार ने हजारों मौतों के आंकड़े छुपाए है, पूरी कांग्रेस कमलनाथजी के सरकार पर लगाए आरोपों का समर्थन करती है।
गौरतलब है कि रविवार को पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ भ्रामक जानकारी शेयर करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि मामले को लेकर BJP प्रतिनिधित्व मंडल ने क्राइम ब्रांच में आवेदन दिया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।