नई दिल्ली। राज्यसभा उपचुनाव के मतदान के बाद कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह जाला ने गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही अल्पेश ठाकोर का दावा है कि गुजरात में 15 से ज्यादा विधायक कांग्रेस छोड़ रहे हैं। बता दें कि दो सीटों के लिए एक ही मतदान केंद्र पर अलग-अलग भागों में सुबह नौ बजे से मतदान जारी है।
ये भी पढ़ें –PMGSY के लापरवाह सब इंजीनियर पर गिरी गाज, प्रभारी कलेक्टर ने किया निलंबित
गुजरात में राज्यसभा की दो सीटें गृह मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी द्वारा खाली की गई थी। दो राज्यसभा सीटों के लिए गुजरात में मतदान जारी है। दोपहर बाद तक सत्तारूढ़ भाजपा के 90 विधायकों और कांग्रेस के लगभग 25 विधायकों ने अपने वोट डाले हैं। जिनके लिए चुनाव आयोग (ईसी) के फैसले के अनुसार अलग-अलग मतदान हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें –बजट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की प्रतिक्रिया, बजट में छत्तीसगढ़ के हितों की अनदेखी और पूंजीवाद को बढ़ावा
100 विधायकों की अपनी ताकत के आधार पर, भाजपा के दोनों उम्मीदवार, केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उत्तर गुजरात के ओबीसी सेल के सदस्य जुगलकिशोर ठाकुर के राज्यसभा में पहुचने की संभावना है। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता चंद्रिका चुडासमा और दक्षिण गुजरात से गौरव पांड्या को अपना प्रत्याशी बनाया है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/kk9FHXo96ys” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
3 hours ago