भोपाल। विधानसभा सचिवालय में कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह और फूलसिंह बरैया का नामांकन फॉर्म स्वीकार कर लिया है। वहीं भाजपा की डमी प्रत्याशी रंजना बघेल का भी नामांकन फ़ॉर्म स्वीकार कर लिया है, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के फार्मों पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है जिसके बाद अभी उनके नामांकन में पेंच फंस गया है। अब कल 11 बजे सिंधिया और सोलंकी के फार्मों की समीक्षा की जाएगी।
ये भी पढ़ें:दिग्विजय सिंह बोले- फ्लोर टेस्ट के लिए कांग्रेस हमेशा तैयार, बीजेपी के पास नहीं है बहुमत…
ऐसा माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का राज्यसभा नामांकन निरस्त हो सकता है, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आपराधिक प्रकरणों की जानकारी नहीं दी, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमीन के फर्जीवाड़े के कई FIR दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान, कहा- फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं, भाजपा का अतिउत्साह में सुप्रीम कोर्ट जाना औचित्यहीन
बता दें कि मध्यप्रदेश की राजनीति मेें तहलका मचाते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नामांकन भरने से दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ भाजपा जॉइन किया था, वहीं दूसरे प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी ने शासकीय प्रोफेसर के पद से इस्तीफा देकर राज्यसभा से नामांकन किया था। इन दोनों ही प्रत्याशियों पर कांग्रेस की आपत्ति के बाद उनके नामांकन को अभी होल्ड पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने गंगरेल डेम में वॉटर…
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश से तीन राज्यसभा सदस्यों का चुनाव होना है, 26 मार्च को यह चुनाव होगा उसके पहले ही राजनीति ने प्रदेश के माहौल को गरमा दिया है आज एक बार पुनः सिंधिया और सुमेर सिंह के फॉर्म पर आपत्ति ने इस प्रदेश की राजनीति को फिर से गरमा दिया है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सियासत पर दिल्ली की पैनी नजर, केंद्री…
Follow us on your favorite platform: