नई दिल्लीः नए कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई नौवें दौर की वार्ता भी एक बार फिर बेनतीजा रही। इसके बाद सरकार ने किसानों ने को एक और दौर की चर्चा के लिए 19 जनवरी को बुलाया है। बताया गया कि बैठक के दौरान किसान नेता इन तीनों कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर टस से मस नहीं हुए।
Read More: ’आंगा देव’ बस्तर के आदिवासियों के माने जाते हैं आराध्य! जानिए क्या है मान्यता
बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार से ही हम बात करेंगे। 2 ही बिंदु है। कृषि के 3 कानून वापस हो और एमएसपी पर बात हो। हम कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे, हम सरकार से ही बात करेंगे हमारी प्राथमिकता एमएसपी रहेगी। सरकार एमएसपी से भाग रही है।
वहीं, एक अन्य किसान नेता ने कहा है कि कोई समाधान नहीं निकला, न कृषि क़ानूनों पर न एमएसपी पर। 19 जनवरी को फिर से मुलाकात होगी।
कोई समाधान नहीं निकला, न कृषि क़ानूनों पर न MSP पर। 19 जनवरी को फिर से मुलाकात होगी : किसान नेता, सरकार के साथ 9वें दौर की वार्ता के बाद #FarmersProtest pic.twitter.com/N0NpDWuPiR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
Read More: इंडोनेशिया में भूकंप, करीब 34 लोगों की मौत, 6.2 की थी तीव्रता
हमारी प्राथमिकता MSP रहेगी। सरकार MSP से भाग रही है: राकेश टिकैत, किसान नेता #FarmersProstest https://t.co/etZsfY6NCk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
केरल : क्रिसमस की सुबह ‘शिशु पालना’ में तीन दिन…
2 hours ago