नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की मुलाकात के कई मायने निकल रहे हैं। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच दोनों बड़े नेताओं ने सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के भेंठ-मुलाकात से कयासों के बाजार लग रहे हैं।
पढ़ें- तिहाड़ जेल में निर्भया के दोषियों का काउंटडाउन शुरू! हुआ ट्रायल, कभी भी लटकाय…
कयास लगाए जा रहे हैं कि खडसे कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। हालांकि खडसे ने कयासों को गलत बताते हुए फिलहाल बीजेपी छोड़कर कहीं नहीं जाने की बात कही है। उनके मुताबिक सिंचाई के मुद्दों पर शरद पवार से लंबी चर्चा के लिए गए थे।
पढ़ें- सीआरपीएफ जवानों में खाना खाने को लेकर विवाद में फायरिंग, 2 अफसरों क…
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि वे मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे। पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में जमीन कब्जाने के आरोपों में 2016 में खडसे ने राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
पढ़ें- राज्यसभा में पेश किया जाएगा नागरिकता संशोधन विधेयक, विरोध में असम म…
अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी के अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने के बाद पार्टी के कुछ निर्णयों के खिलाफ 67 वर्षीय नेता ने आवाज उठाई थी। विधानसभा चुनावों में उन्हें टिकट नहीं दिया गया था।
पढ़ें- थाइलैंड में बिकनी में दिखी टीवी सीरियल्स की संस्कारी बहू, सोशल मीडि…
पुलिस और आर्मी जवान के बीच जमकर हाथापाई
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1rnHr-g5A5Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>