नई दिल्ली। कोरोनावायरस ने अच्छे अच्छे सितारों को भी घर की साफ सफाई करने पर मजबूर कर दिया है। बीते दिनों हिना खान घर पर ही वर्कआउट करती नजर आ रही थीं, वहीं अब लॉकडाउन होने के बाद उन्हें घर में पोछा भी लगाना पड़ रहा है। हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया जिसमें वह घर में पोछा लगाते हुए नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: शादी को लेकर पहली बार खुलकर बोली सोनाक्षी सिन्हा, बोली ‘नाम से नहीं पूरे पति …
दरअसल कोरोनावायरस के कारण बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान को उनकी मां ने हिदायत दी कि अब घर का सारा काम उन्हें ही करना होगा, इस वीडियो को देख हिना के फैन खूब मजे ले रहे हैं। इस विडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे हिना खान की मां सभी घरवालों को काम को लेकर निर्देश दे रही हैं। जब हिना एक कोने में पोछा लगाते लगाते थक कर बैठ जाती हैं, तभी वहां उनकी मां आकर उन्हें फिर काम पर लगा देती हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण टीवी इंडस्ट्री का कामकाज ठप, 100 करोड़ से ज्यादा नुक…
विडियो को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा है, ‘कोरोनावायरस (Covid 19) को देखते हुए नौकरानी को छुट्टी दे दी है, ना तो घर में कोई आएगा और ना ही घर से बाहर कोई जाएगा। मम्मी ने कहा-अब खुद ही काम करो, मैं सिर्फ खाना बनाऊंगी।’
ये भी पढ़ें: लोगों को घर के अंदर रहने सड़कों पर छोड़ दिए गए शेर, तस्वीरों की असल…
इसके बाद हिना ने क्लियर किया है कि उन्होंने यह विडियो सिर्फ एंटरटेन करने के लिए बनाया है और उनकी आगे भी कोशिश रहेगी की लॉकडाउन के इन दिनों में वह ज्यादा से ज्यादा एंटरटेन करें।