सीएम भूपेश की पहल के बाद राज्य को रेमडेसिविर लगातार जारी, सोमवार को मिले 9100 इंजेक्शन का अस्पतालों में वितरण | After the initiative of CM Bhupesh, the state continues to have Remeddivir

सीएम भूपेश की पहल के बाद राज्य को रेमडेसिविर लगातार जारी, सोमवार को मिले 9100 इंजेक्शन का अस्पतालों में वितरण

सीएम भूपेश की पहल के बाद राज्य को रेमडेसिविर लगातार जारी, सोमवार को मिले 9100 इंजेक्शन का अस्पतालों में वितरण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: April 13, 2021 8:13 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल के बाद राज्य में रेमडेसीवीर इंजेक्शन की आपूर्ति निरंतर जारी हैं । खाद्य और औषधि प्रशासन तथा जिला प्रशासन के समन्वय से राज्य के विभिन्न जिलों और अस्पतालों में आवश्यकतानुसार इंजेक्शन की आपूर्ति की जा रही हैं ।

पढ़ें- प्रदेश के इस जिले में 15 अप्रैल से लागू होगा 7 दिनो…

कल राज्य को मिले 9100 रेमडेसीवीर इंजेक्शन का अस्पतालों में वितरण कर दिया गया हैं । राज्य को आज और इंजेक्शन की आपूर्ति होगी ।

पढ़ें- प्रदेश के सभी IAS मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में देंगे 1 दिन की सैलरी, IAS एसोसिएशन अध्यक्ष CK खेतान ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवाओं के दो वरिष्ठ अधिकारियों प्रबंध संचालक छ. ग. राज्य सड़क विकास निगम और कृषि विभाग के संयुक्त सचिव भोसकर विलास संदीपन को दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुंबई और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक अरूण प्रसाद को हैदराबाद में तैनात किया हैं । इससे निरंतर आपूर्ति में मदद मिल रही हैं ।

पढ़ें- प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ ‘मुख्यमंत्री सहायता को…

खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि राज्य में कल सन फार्मा द्वारा 4600 , ज़ायडस कैडिला के 1600 , मायलॉन के 2600 की आपूर्ति वेयर हाउस को और 300 इंजेक्शन की आपूर्ति निजी अस्पतालों के लिए की हैं । आपूर्ति का यह क्रम बना रहेगा

 
Flowers