स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद मचा बवाल, बोले 'कोरोना से केवल भगवान ही हमें बचा सकते हैं' | After the health minister's statement, there was a ruckus, saying 'only God can save us from Corona'

स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद मचा बवाल, बोले ‘कोरोना से केवल भगवान ही हमें बचा सकते हैं’

स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद मचा बवाल, बोले 'कोरोना से केवल भगवान ही हमें बचा सकते हैं'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: July 16, 2020 6:31 pm IST

बेंगलुरू। कर्नाटक में कोरोन मरीजों के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने कहा है कि राज्य को केवल भगवान ही बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि महामारी को फैलने से रोकने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है, राज्य सरकार के कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में विफल रहने के कांग्रेस के आरोपों के बाद चित्रदुर्ग में बुधवार को मंत्री ने यह बयान दिया। मंत्री ने बाद में कहा कि मीडिया के एक वर्ग ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया।

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग ने 30 से अधिक शिक्षकों को नौकरी से किया बर्खास्त, FIR भी दर्ज अब…

श्रीरामुलु ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “बताइए यह किसका काम है, केवल भगवान ही हमें बचा सकते हैं, लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना ही एकमात्र उपाय है, ऐसी स्थिति में, कांग्रेस के नेता राजनीति के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं, यह किसी के लिए ठीक नहीं है।”

ये भी पढ़ें: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 14 पुजारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अस्प…

श्रीरामुलु, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के आरोपों का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि श्रीरामुलु और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के सुधाकर के बीच तालमेल न होने से राज्य सरकार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में विफल रही है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महामारी देश में तेजी से फैल रही है और अगले दो महीने अत्यधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: 264 करोड़ का पुल 29 दिन में ही ढह गया, मंत्री ने कहा- आपदा में तो स…

श्रीरामुलु ने बुधवार को दिए अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनका मंतव्य यह था कि जब तक कोविड-19 का टीका नहीं बन जाता तब तक भगवान ही हमारी रक्षा कर सकते हैं।

 
Flowers