नई सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ी राजभाषा, तीज-त्यौहारों का महत्व और अधिक बढ़ा- सीएम भूपेश बघेल | After the formation of the new government, the importance of Chhattisgarhi Rajbhasha, Teej festivals increased more

नई सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ी राजभाषा, तीज-त्यौहारों का महत्व और अधिक बढ़ा- सीएम भूपेश बघेल

नई सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ी राजभाषा, तीज-त्यौहारों का महत्व और अधिक बढ़ा- सीएम भूपेश बघेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: November 28, 2020 8:57 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने  निवास कार्यालय से 8वें छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के सभागार में आयोजित गोष्ठी का वर्चुअल शुभारंभ किया।

पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र, 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग
 

इस अवसर पर बघेल ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा के प्रचार-प्रसार, साहित्य सृजन और संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदेश की 09 विभूतियों को सम्मानित किया । संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री मती अनिला भेंडिया, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रुद्र गुरू, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, संस्कृति विभाग के सचिव अंबलगन पी. , संचालक अमृत विकास तोपनो इस अवसर पर उपस्थित थे।

पढ़ें- भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, महत्वपूर्ण प्रस्तावों प…

मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ी में सम्बोधित करते हुए कहा कि नई सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ी राजभाषा, छत्तीसगढ़ी तीज-त्यौहारों का महत्व और अधिक बढ़ गया है। राज्य सरकार ने हरेली, तीजा-पोरा,करमा जयंती, विश्व आदिवासी दिवस की छुट्टी घोषित की है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय सभागार में राजभााषा दिवस पर आयोजित गोष्ठी में बहिनीमन छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में आई हैं।

पढ़ें- पेट्रोल 82 रुपये प्रति लीटर के पार, डीजल के दाम भी …

पहले छत्तीसगढ़ी में बोलने में संकोच करते थे, अब जब छत्तीसगढ़ी लोग मिलते हैं, तो अपनी भाषा छत्तीसगढ़ी में गर्व से बात करते हैं। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ी, हिंदी, अवधी और बृज भाषाएं समकालीन हैं, लेकिन अन्य भाषाओं में छत्तीसगढ़ी भाषा की तुलना में ज्यादा साहित्य सर्जन का काम हुआ है। छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास और छत्तीसगढ़ी भाषा में साहित्य सृजन की काफी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गोंडी, हल्बी, कुड़ुख, सरगुजिया जैसी भाषाओं में भी बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस की बधाई दी।

 

 
Flowers