डकैत बबुली कोल के एनकाउंटर के बाद अब लाली कोल भी लगा पुलिस के हाथ, इन घटनाओं में शामिल था ये डकैत..देखिए | After the encounter of the dacoit babuli coal, now Lali Cole also felt in the hands of the police, this dacoit was involved in these incidents

डकैत बबुली कोल के एनकाउंटर के बाद अब लाली कोल भी लगा पुलिस के हाथ, इन घटनाओं में शामिल था ये डकैत..देखिए

डकैत बबुली कोल के एनकाउंटर के बाद अब लाली कोल भी लगा पुलिस के हाथ, इन घटनाओं में शामिल था ये डकैत..देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: September 21, 2019 12:47 pm IST

सतना। बबुली कोल गैंग के अस्थाई सदस्य लाली कोल को आज सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 15 सितंबर को सतना पुलिस द्वारा बबुली कोल गिरोह के सरगना बबुली समेत लवलेश कोल का हरसेड के जंगलों में एनकाउंटर कर दिया था। तभी से लाली कोल भी फरार बताया जा रहा था।

ये भी पढ़ें — शासकीय अस्पताल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने दबिश देकर कई युवक व युवतियों को दबोचा

डकैत लाली कोल की बात करें तो बीते एक माह पहले से यह बबुली कोल गिरोह में शामिल हुआ था। बीते कुछ दिनों पहले धारकुंडी थाना क्षेत्र से किसान के अपहरण के मामले में भी लाली कोल शामिल था। सतना पुलिस और लाली कोल की माने तो बबुली कोल द्वारा लाली कोल के परिवार को मार देने की धमकी दी जाती थी। इसी दबाव में लाली गैंग की मदद करता था। लाली गैंग के लिए खाना व अन्य सामग्री पहुंचाने का काम करता था। यह गैंग का अस्थाई मेंबर था।

ये भी पढ़ें — मंत्रियों-कांग्रेस विधायकों को फंसाने बीजेपी ने रचा है हनी ट्रैप का…

सतना पुलिस ने बताया कि लाली के ऊपर अपहरण की योजना बनाने व गिरोह का अपहरण में साथ देने के आरोप में मामला पंजीबद्ध है। आज सतना पुलिस ने लाली कोल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से पुलिस 2 दिन की रिमांड में लाली कोल को रखकर पूछताछ करेगी ताकि और भी जानकारी सामने आ सके।

ये भी पढ़ें — नए जिले की अधिसूचना जारी, इन तीन तहसीलों को मिलाकर बनाई गई है नई ड…

वही सतना पुलिस की माने तो तराई के क्षेत्र में लिस्टेड गैंग समाप्त हो चुके हैं। लेकिन अभी भी साधना पटेल गैंग और गौरी यादव गैंग बचे हुए हैं। लेकिन यह गैंग पिछले 1 सालों से निष्क्रिय है। साथ ही सतना पुलिस ने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध हथियार मौजूद हैं। लिहाजा कोई नया गिरोह ना पनपे यह दोनों राज्यों की पुलिस के लिए आगे भी एक बड़ी चुनौती के रूप में हो सकती है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/29MeVvUR7F4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers