नक्सली कमांडर की मौत के बाद अब पत्नी ने भी तोड़ा दम, 4 नक्सली कमांडर की भी हालत गंभीर | After the death of the Naxalite commander, now the wife also died, the condition of 4 Naxalite commanders is also critical.

नक्सली कमांडर की मौत के बाद अब पत्नी ने भी तोड़ा दम, 4 नक्सली कमांडर की भी हालत गंभीर

नक्सली कमांडर की मौत के बाद अब पत्नी ने भी तोड़ा दम, 4 नक्सली कमांडर की भी हालत गंभीर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: June 26, 2021 7:15 am IST

सुकमा। नक्सली कमांडर हरीभूषण की पत्नी की मौत की खबर सामने आयी है, बीते 24 जून को हरीभूषण की पत्नी शारदा की मौत की खबर है, कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त व दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव को यह खबर मिली है।

ये भी पढ़ें: कवर्धा जिले में आज सिर्फ 1 नए मरीज की पुष्टि, प्रदेश में 8 की मौत, …

वहीं 4 नक्सली कमांडर की भी हालत खराब बताई जा रही है, तेलंगाना के कोत्तागुड़म व और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा SP ने जानकारी मिलने की बात की पुष्टि की है। इसके पहले

ये भी पढ़ें: बलरामपुर में कार पलटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

इसके पहले 22 जून को नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट सचिव हरीभूषण की मौत पुष्टि की गई है, मृतक नक्सली हरीभूषण कोरोना से संक्रमित था, और उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई है। तेलंगाना के कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त ने इसकी पुष्टि की थी।

ये भी पढ़ें: नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट सचिव की हार्ट अटैक से मौत, कोरोना संक्र…

इधर सुकमा में नक्सली दंपति ने सरेंडर किया है, कोरोना संक्रमण से कई कमांडर के मौत के बाद सरेंडर किया है, तेलंगाना के कोत्तागुड़म SP के सामने उन्होंने सरेंडर किया। पुरूष नक्सली यहां पर नक्सली स्टेट कमेटी सदस्य का सुरक्षा गार्ड था, कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त ने पुष्टि की है।

 

 
Flowers