कोरोना से मौत के बाद परिवार वालों ने किया किनारा, गहनों को सुरक्षित रख अन्य सामानों को नष्ट करेगा AIIMS प्रबंधन | After the death of the corona, the family members left, other items will be destroyed by keeping the jewelery safe

कोरोना से मौत के बाद परिवार वालों ने किया किनारा, गहनों को सुरक्षित रख अन्य सामानों को नष्ट करेगा AIIMS प्रबंधन

कोरोना से मौत के बाद परिवार वालों ने किया किनारा, गहनों को सुरक्षित रख अन्य सामानों को नष्ट करेगा AIIMS प्रबंधन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: May 1, 2021 6:21 pm IST

रायपुर: एम्स में कोरोना के दौरान एक नई तस्वीर सामने आई है। अस्पताल प्रबंधन अब ऐसे मरीजों के सामान को नष्ट करने जा रहा है, जिनकी कोरोना से मौत हुई है। एम्स की ओर से परिवार वालों को सूचित करने के बावजूद परिवार वाले सामान को नहीं ले गए। इन सामानों की जांच में पता चल रहा है कि किसी बैग में बर्तन, दवाइयां, इंजेक्शन, नए पुराने कपड़े, खाने के सामान से लेकर के सोने चांदी के गहने भी रखे हैं।

Read More: कहीं आपने भी तो नहीं खरीदा, रायपुर की दुकानों में सेनेटाइजर के नाम पर बिक रहा ‘जहर’, आ सकते हैं कैंसर-अंधापन की चपेट में

एम्स प्रबंधन ने सोने और चांदी को सुरक्षित रख लिया है, अन्य सामान को नष्ट किया जाएगा। सामान नष्ट करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। साथ में सामानों की लिस्ट भी बनाई जा रही है। जिससे नष्ट करने के बावजूद भी सामान की जानकारी रिकॉर्ड में मौजूद रहे।

Read More: जीवन जीने के अधिकार में शामिल है राइट टू हेल्थ, सरकारी दावों के मुकाबले जमीनी हालात अलग: हाईकोर्ट ने जारी किया 22 पन्नों का आदेश 

 
Flowers