मुख्यमंत्री के बाद अब बीजेपी विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के पत्नी-बच्चे भी कोरोना संक्रमित | After the Chief Minister, now BJP MLA became Corona positive, wife and children of former administrative officer also corona infected

मुख्यमंत्री के बाद अब बीजेपी विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के पत्नी-बच्चे भी कोरोना संक्रमित

मुख्यमंत्री के बाद अब बीजेपी विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के पत्नी-बच्चे भी कोरोना संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: July 27, 2020 11:59 am IST

होशंगाबाद। पिपरिया विधानसभा से विधायक ठाकुर दास नागवंशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, ठाकुर दास नागवंशी बीजेपी विधायक है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इनके अलावा एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के पत्नी व बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि विधायक नागवंशी बैठक के दौरान सीएम शिवराज के संपर्क में आए थे।

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में रिश्वतखोरी का खुलासा! विभागाध्यक्ष रंगे हाथ गिरफ्तार, छात्र से पास करने के लिए म…

नागवंशी ने खुद इस बात की जानकारी दी है। नागवंशी ने अपील करते हुए कहा है कि मित्रों माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देशानुसार मैंने अपनी कोरोना जांच करवाई हैं , जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। मैं अपना इलाज करा रहा हूं।मैं उन सभी से निवेदन करता हूँ जो पिछले दिनों मेरे संपर्क में आये हैं।वह भी अपनी कोरोना जांच करवा लें।मुझे विश्वास हैं कि आपके आशीर्वाद से मैं जल्द ही स्वस्थ्य हो कर पुनः आपकी और पिपरिया विधानसभा की सेवा में लग जाऊंगा।

ये भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा मंत्री के PA की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, नेताओं और क…

बता दे कि शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वे चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए थे, आज सोमवार को फिर उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। चौहान ने स्वयं उनके संपर्क में पिछले तीन-चार दिनों में आने वाले लोगों से क्वारेंटाइन होकर आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है। इसके बाद से अनेक मंत्री, अधिकारी, राजनेता और अन्य लोग और अधिक सतर्क रहकर क्वारेंटाइन होने अथवा अन्य आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: तकनीकी शिक्षा विभाग ने जारी किया परीक्षाओं का टाइम टेबल, 24 अगस्त स…

बता दें कि 22 और 23 जुलाई को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी। इसके बाद मंत्रियों के साथ दो दिन तक वन-टू-वन चर्चा भी की थी। वही पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के पीए और उनका बेटा भी पॉजिटिव पाए गए है। इधर आज कैबिनेट मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया के स्टॉप के 4 औऱ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसे बाद सिसौदिया ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है।

ये भी पढ़ें: एमपी बोर्ड कक्षा 12 वीं के रिजल्ट जारी, किस संकाय में किसने किया टॉ…

गौरतलब है कि प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह और मंत्री भदौरिया के अलावा कई विधायक और नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, धार विधायक नीना वर्मा, जावद से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया, सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह और टीकमगढ़ के विधायक राकेश के नाम शामिल हैं।

 
Flowers