रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानूसन सत्र का आज अंतिम दिन था। दिनभर की कार्यवाही खत्म होने के बाद विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद अब सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी की बैठक ले रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद हैं।
Read More: D.El.Ed के नतीजे घोषित, 84.80 फीसदी छात्रों ने मारी बाजी, यहां देख सकते हैं अपना परिणाम
बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर के कलेक्टर और एसपी की बैठक ले रहे हैं। इस दौरान सीएम बघेल राज्य में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक के दौरान सीएम ने आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है। कहा यह भी जा रहा है कि इस दौरान कोरोना की स्थिति को लेकर भी चर्चा हो सकती है।