तेंदुलकर, बद्रीनाथ, यूसुफ के बाद इरफान पठान भी आए कोरोना की जद में, रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में लिया था भाग | After Tendulkar, Badrinath, Yusuf, Irfan Pathan also came in Corona's JD Participated in Road Safety World Series held in Raipur

तेंदुलकर, बद्रीनाथ, यूसुफ के बाद इरफान पठान भी आए कोरोना की जद में, रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में लिया था भाग

तेंदुलकर, बद्रीनाथ, यूसुफ के बाद इरफान पठान भी आए कोरोना की जद में, रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में लिया था भाग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: March 30, 2021 4:26 am IST

नई दिल्ली। सचिन तेंडुलकर के बाद युसूफ पठान और अब इरफान पठान भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इरफान पठान ने ट्वीट कर कहा कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, हालांकि इसके कोई भी लक्षण मुझमें नजर नहीं आए है। इरफान ने कहा कि मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। बता दें कि इरफान पठान हाल में रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेले थे।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="und" dir="ltr"><a
href="https://t.co/4E7agmuQl1">pic.twitter.com/4E7agmuQl1</a></p>&mdash;
Irfan Pathan (@IrfanPathan) <a
href="https://twitter.com/IrfanPathan/status/1376575500680798209?ref_src=twsrc%5Etfw">March
29, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

राजधानी रायपुर में हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ी एक के बाद एक कोरोना की जद में आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद  टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान कोरोना संक्रमित हुए थे। आपको बता दें रायपुर में हाल ही में सचिन तेंदुलकर,बद्रीनाथ और यूसुफ पठान रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में शामिल हुए थे।

Read More: असम की जनता ने बंपर वोटिंग कर आगामी 2 चरण के चुनाव से भी कर दी भाजपा की छुट्टी: संसदीय ​सचिव विकास उपाध्याय

इरफान पठान के पहले यूसुफ पठान ने ट्वीट कर बताया था कि वह अपने घर में ही क्वारंटीन हैं।  यूसुफ पठान ने कोरोना का पता लगने के बाद लिखा था, ‘मैं हल्के लक्षण के बाद चेक कराने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। मैंने खुद को अपने होम क्वारंटीन किया है और जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं सभी से यह निवेदन करता हूं कि जो भी हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं।’ वहीं इरफान पठान को कोरोना के लक्षण नहीं दिखाए दिए थे, लेकिन टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

Read More: अब शादी समारोह में 200 लोग हो सकेंगे शामिल! इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मैं खुद जांच करवा रहा था और कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानी भी बरत रहा था। हालांकि बीमारी के हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ घर के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव आये है। मैं घर में पृथक-वास में हूं और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं। सभी सावधानी बरते।’’

Read More: छत्तीसगढ़ में न बन जाए लॉकडाउन जैसी स्थिति, 24 घंटे में 3162 नए मामले, 13 की मौत, दुर्ग में 1100 का आंकड़ा पार

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers