सरोज पांडेय की तस्वीर शेयर कर कांग्रेस ने लगाया हाल में चीन से लौटने का आरोप, छिड़ गया ट्विटर वार | After sharing the picture of Saroj Pandey, the Congress recently accused of returning from China

सरोज पांडेय की तस्वीर शेयर कर कांग्रेस ने लगाया हाल में चीन से लौटने का आरोप, छिड़ गया ट्विटर वार

सरोज पांडेय की तस्वीर शेयर कर कांग्रेस ने लगाया हाल में चीन से लौटने का आरोप, छिड़ गया ट्विटर वार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: June 27, 2020 8:03 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। भाजपा और कांग्रेस के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है। सरोज पांडेय के हाल में चीन जाने वाले कांग्रेस के ट्वीट पर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई तस्वीर को भाजपा ने पुराना बताया है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 18,552 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 384 ने तोड़…

बीजेपी की ओर से ट्वीट कर लिखा गया है। जिसे आप ‘हाल ही’ लिख कर झूठ फैला रहे हो, वह वर्षों पुरानी तस्वीर है। आपसे ऐसे ही निकृष्टता की उम्मीद है। यह फ़ोटो आपको चीन से पैसे लेने और उससे गुप्त मिलन के अपराध से मुक्त नहीं कर सकता। फ़िलहाल केंद्र में विपक्ष के लायक़ नहीं बचे। यही हाल रहा तो नामलेवा भी नहीं बचेगा आपका।

पढ़ें- शोकसभा में जमकर चले लात-घूंसे, गलवान के शहीदों को दी जा रही थी श्रद्धांजलि.. …

कांग्रेस ने सरोज पांडेय की फोट शेयर कर लिखा है कि ‘ये देखो राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय चीन गयी थीं। हाल ही। देश जानना चाहता है आख़िर किस उद्देश्य और मंशा के साथ ये चीन गयी थीं’? भाजपा ने इसी ट्वीट पर पलटवार किया है।

पढ़ें- यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के नतीजें आज 12 बजे होंगे जारी, ऐसे देख सकते…

‘कांग्रेस ने फिर ट्वीट कर लिखा है कि

बेशर्मों की टोली, शर्म नहीं है क्या?

15 साल की सरकार के बाद 15 सीटों पर तुम शेष नहीं बल्कि अवशेष हो।

बोलने और लिखने से पहले अपने शब्दों को तौल लिया करो, वरना हर बार मुँह की खाओगे।

हिम्मत है तो बताओ ये फ़ोटो कब की है सरोज पांडेय जी की चीन की?

वरना कायरों की तरह ख़ामोश बैठे रहो ‘

 

 
Flowers