पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG भी हुई महंगी, लागत बढ़ने का दिया जा रहा हवाला | After petrol and diesel, now CNG is also expensive citing cost escalation

पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG भी हुई महंगी, लागत बढ़ने का दिया जा रहा हवाला

पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG भी हुई महंगी, लागत बढ़ने का दिया जा रहा हवाला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: July 8, 2021 3:11 pm IST

नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि के बीच दिल्ली समेत एनसीआर में गुरुवार को सीएनजी भी मंहगी हो गई। लागत बढ़ने के कारण सीएनजी की कीमतें बढ़ाई गई हैं। दिल्ली में सीएनजी और घरेलू रसोई पाइप गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रपस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने गुरुवार को सीएनजी का दाम 90 पैसे प्रति किलो और रसोई गैस का दाम 1.25 रु प्रति घन मीटर बढ़ा दिया है।

read more:आधी रात को टॉयलेट से आ रही थीं ऐसी आवाजें, जाकर देखा तो फटी रह गई महिला की आंखे

आईजीएल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली में सीएनजी का खुदरा मूल्य 8 जुलाई 2021 को सुबह 6 बजे से 43.40 रु/किलोग्राम से बढ़ कर 44.30 रु/किलोग्राम हो गया है। दिल्ली के साथ लगने वाले शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी 49.08 रुपये से बढ कर 49.98 रु प्रति किलो हो गयी है।।’’स्थानीय करों के कारण दरें विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती हैं।

इसके अलावा दिल्ली में पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) का भाव 1.25 रु प्रति घन मीटर बढ़कर 29.66 रुपये प्रति एससीएम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 29.61 रु हो गया है। आईजीएल ने कहा, ‘‘पेट्रोल की तुलना में सीएनजी में 68 प्रतिशत और डीजल की तुलना में 50 प्रतिशत तक की बचत होती है।’’

read more: जयमाला के बाद शादी से भाग गया दूल्हा, जाकर दुल्हन की भाभी से कर ली …

उल्लेखनीय है कि सीएनजी और पीएनजी के दामों में वृद्धि उस समय हुई हैं जब पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव नयी ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। पेट्रोल की कीमत में गुरुवार को 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल में नौ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। कई शहरों में पेट्रोल की दर 100 रु प्रति लीटर से ऊपर है।

 
Flowers