पालघर के बाद अब नांदेड़ में साधु की बेरहमी से हत्या, शव ठिकाने लगाने की फिराक में था हमलावर | After Palghar, a monk murdered in Nanded

पालघर के बाद अब नांदेड़ में साधु की बेरहमी से हत्या, शव ठिकाने लगाने की फिराक में था हमलावर

पालघर के बाद अब नांदेड़ में साधु की बेरहमी से हत्या, शव ठिकाने लगाने की फिराक में था हमलावर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: May 24, 2020 8:48 am IST

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में पालघर के बाद अब नांदेड़ में लिंगायत समुदाय के साधु की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप भी उसी समाज के एक शख्स पर लगा है। साधु के अलावा पास के ही इलाके में एक और शख्स की हत्या की गई है। पुलिस ने इसकी पहचान आरोपी साईनाथ के साथी के रूप में की है।

पढ़ें- जम्मू कश्मीर और केरल में ईद आज तो बाकी राज्यों में सोमवार को मनाई जाएगी

जानकारी के मुताबिक, रात 12 बजे से साढ़े 12 के बीच साधु की हत्या हुई है। आरोपी आश्रम का दरवाजा तोड़कर अंदर नहीं घुसा था बल्कि गेट अंदर से खोला गया था। साधु की हत्या करने के बाद आरोपी साईनाथ ने उनके शव को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की थी। उसने साधु के शव को उनकी ही कार में रखकर ले जाने की कोशिश की लेकिन कार गेट में ही फंस गई।

पढ़ें- अब मॉल में भी खुलेंगी शराब की दुकानें, सरकार का बड़ा फैसला

इससे छत पर मौजूद आश्रम के दो सेवादार जाग गए। उन्होंने भागकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। इसी बीच रविवार सुबह जिला परिषद स्कूल के पास एक और डेड बॉडी मिली।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 6,767 मामले सामने आए, 147 ने तोड़ा दम, संक…

दूसरे मृतक का नाम भगवान राम शिंदे है। पुलिस के मुताबिक आरोपी साईनाथ का साथी है और स्कूल के पास मृत पाया गया है। आरोपी भी लिंगायत समाज का है।

 
Flowers