रायपुर: प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला के साथ डेढ़ घंटे की चर्चा के बाद शिक्षक उम्मीदवारों ने देर रात अपना धरना खत्म कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक उम्मीदवारों की अधिकांश मांगों पर सहमति बन गई है, लेकिन शासन ने केंद्रीयकृत काउंसिलिंग प्रक्रिया से इनकार कर दिया है। लेकिन अन्य सभी मांगों पर सहमति बन गई है। सभी मांगों पर शासन की सहमति के बाद शिक्षक उम्मीदवार इंद्रावती गेट से हट गए हैं।
गौरतलब है कि करीब 2500 से 3000 शिक्षक उम्मीदवारों ने सोमवार को मंत्रालय महानदी के गेट नंबर 1 के सामने धरने पर बैठ गए थे और सरकार के फैसले के विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे। इस दौरान यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती रही। उम्मीदवार शिक्षक भर्ती में पुरानी प्रक्रिया अपनाने की मांग कर रहें थे, उनका आरोप था कि नई प्रक्रिया से भ्रष्टाचार होगा।
बता दें कि प्रदेश में 14 हजार 580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है, जो प्रक्रियाधीन है। यह भर्ती इसी नए सत्र से होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अब तक टाल दिया गया था। वहीं अभ्यर्थी शिक्षक जल्द से जल्द भर्ती की मांग कर रहे हैं।