सोनिया से मुलाकात के बाद बोले पवार, 'अभी बस हम और कांग्रेस एक साथ हैं और कोई नहीं' | After meeting Sonia, Pawar said, "Now we and Congress are together and no one else"

सोनिया से मुलाकात के बाद बोले पवार, ‘अभी बस हम और कांग्रेस एक साथ हैं और कोई नहीं’

सोनिया से मुलाकात के बाद बोले पवार, 'अभी बस हम और कांग्रेस एक साथ हैं और कोई नहीं'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: November 18, 2019 1:37 pm IST

नई दिल्ली। एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के राजनीतिक स्थिति पर बातचीत कीं लेकिन महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के प्रतिनिधमंडल में शामिल नेता ही बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें —मोड़ पर बेकाबु हुआ ट्रक, महिला को टक्कर मारते हुए घर में घुसा, हुई मौत

इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटेनी भी मौजूद रहे। एनसीपी प्रमुख से जब पूछा गया कि वह किसके साथ हैं, इसपर उन्होंने बेहद गोलमोल जवाब दिया कि वह सबके साथ हैं। पवार के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। शरद पवार ने कहा, ‘किसी के साथ जाने या ना जाने पर कोई बात नहीं हुई। हमें अपनी साथी दलों से भी बात करनी होगी। मुझे नहीं पता की शिवसेना के पास कितने विधायक हैं। उनसे पूछिए, हम तो सबके साथ हैं। हमारी पार्टी की नीति सिर्फ हम ही तय करेंगे। किसके साथ जाना है यह सिर्फ हम तय करेंगे।’

यह भी पढ़ें — पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए गठित समिति ने की पत्रकारों से चर्चा, बेहतर कानून बनाने मांगा सुझाव

पीएम मोदी की ओर से राज्यसभा में एनसीपी की तारीफ किए जाने पर शरद पवार ने कहा, ‘सदन की डिग्निटी का ख्याल रखना ज़रूरी है। यही हमारी नीति है, हमने भाजपा के खिलाफ ही चुनाव लड़ा। पवार ने कहा, ‘कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और बाकी छोटे दलों के लिए कहा गया था। शिवसेना अपने फैसले खुद ले रही है। हमारे तो बस 54 एमएलए वाली पार्टी है, हम क्या पत्ते खोलेंगे। अभी बस हम और कांग्रेस एक साथ हैं और कोई नहीं। ‘

यह भी पढ़ें — कम्प्यूटर बाबा ने कांग्रेस सरकार के मंत्री पर किया पलटवार, कहा- नदियों से अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/46aSqBXoySo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers