मुंबई। कोल्हापुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां दो बहनों का शादी के बाद जबरन वर्जिनिटी टेस्ट कराया गया। दोनों महिलाओं की शिकायत है कि वर्जिनिटी टेस्ट के बाद उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया और जाट पंचायत ने उन्हें तलाक देने का फैसला सुना दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के पति समेत सास और पंचायत के कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: गजब ठाठ हैं इस देश के राजा के! हर साल कुंवारी लड़की से करते हैं शाद…
इस मामले में दो दिन पहले एफआईआर दर्ज कराई गई थी। दोनों बहनों द्वारा दायर की गई शिकायत के मुताबिक, वे कोल्हापुर के कंजड़भाट समुदाय से आती हैं। उन्हें समुदाय से ही दो भाइयों से विवाह के प्रस्ताव मिले थे। जहां एक भाई सेना में कार्यरत है, वहीं दूसरे भाई की प्राइवेट नौकरी थी। शिकायत में कहा गया है कि दोनों बहनों की 27 नवंबर 2020 को शादी हुई। इसके बाद परंपरा के तहत उन्हें अलग-अलग बेडरूम ले जाया गया, जहां पतियों ने उनका वर्जिनिटी टेस्ट किया।
ये भी पढ़ें: बंदरों का इस्तेमाल कर लोगों को लूटने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार
एक पीड़िता ने कहा है कि उसके पति ने उस पर पहले दूसरे आदमियों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया, जबकि दूसरी बहन को वर्जिनिटी टेस्ट में सफल बताया गया। 29 नवंबर को शिकायतकर्ताओं के पति और उनके ससुरालवालों ने घर बनवाने के नाम पर उनसे 10 लाख रुपए मांगे और धमकी दी कि वे दोनों बहनों के साथ कोई रिश्ता नहीं रखेंगे। महिलाओं की शिकायत है कि इस दौरान उनके पतियों और ससुरालवालों ने उनसे मारपीट भी की। बाद में उन्हें जबरदस्ती घर छोड़कर अपने मायके जाने पर मजबूर कर दिया।
ये भी पढ़ें: बिन फेरे हम तेरे! पुलिस आई फिर शादी में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा, बिन…
फिलहाल दोनों बहनों की मां ने जाट पंचायत में शिकायत दर्ज कराई। यहां मामले को सुलझाने के लिए उनसे 40 हजार रुपए भी ले लिए गए। फरवरी 2021 में जब एक मंदिर में जाट पंचायत बिठाई गई, तो यहां पंचायत के सदस्यों ने दोनों बहनों के खिलाफ फैसला सुनाते हुए शादी खत्म करने का फरमान दिया। आरोप है कि समुदाय ने उसका सामाजिक बहिष्कार भी कर दिया। बाद में इन पीड़िता की मां महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के पास मदद के लिए पहुंचीं, जहां लोगों ने दोनों बहनों को पुलिस के पास पहुंचाने में मदद की और शिकायत दर्ज कराई। मामले में जांच की जा रही है।