घंटों उत्पात मचाने के बाद युवक ने पानी​ की टंकी से लगा दी छलांग, छलांग लगाते कैमरे में हुआ कैद ...देखिए वीडियो | After hours of fury, the young man jumped from the water tank, was caught in the camera jumping ... Watch video

घंटों उत्पात मचाने के बाद युवक ने पानी​ की टंकी से लगा दी छलांग, छलांग लगाते कैमरे में हुआ कैद …देखिए वीडियो

घंटों उत्पात मचाने के बाद युवक ने पानी​ की टंकी से लगा दी छलांग, छलांग लगाते कैमरे में हुआ कैद ...देखिए वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: October 14, 2019 6:59 am IST

शहडोल। नशा है खराब, मत पीना शराब। यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी। अब सवाल यह है कि यह कहावत बनी क्यों? तो इसका उत्तर आज आपको मिल जाएगा। जी, हां एक नशेड़ी युवक नशे की हालत में पानी की टंकी में चढ़ गया। सिर्फ वह पानी की टंकी में चढ़ा ही नही बल्कि जमकर उत्पात भी मचाया। नशेड़ी युवक का उत्पात पानी की टंकी पर घंटों जारी रहा। नशे ने अपना असली काम तो तब किया जब युवक ने पानी की टंकी से छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ें — सीएम महाराष्ट्र दौरे के लिए रवाना, कहा- कांग्रेस की स्थिति अच्छी

इस घटना में नशे की हालत में पानी की टंकी से छलांग लगाने के बाद भी युवक बच गया। इस दौरान युवकी की सारी एक्टिविटी कैमरे में कैद की गई। यहां तक की छलांग लगाते भी कैमरे में युवक कैद हो गया। युवक बाल बाल बच गया। युवक का नाम कुंदन है, लेकिन इसे बचाने के लिए कोतवाली में पदस्थ एएसआई दिलीप सिंह ने काफी मेहनत करके कुंदन की जान बचाई है। धैर्य व तत्परता से सिरफिरे युवक की घंटो मशक्कत के बाद जान बचाई गई है। फिलहाल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें — किशोर अलंकरण समारोह का आयोजन, निर्माता-निर्देशक प्रियदर्शन को दिया गया सम्मान, 2018 के लिए इस प्रसिद्ध अभिनेत्री को किया नॉमिनेट

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/OgH5XsdI7wI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers