शराब पीने के बाद दोस्तों में हुआ विवाद, फिर 6 लोगों ने मिलकर युवक को उतार दिया मौत के घाट, जंगल में फेंकी लाश | After Drink 6 Friend killed a man in Kawardha

शराब पीने के बाद दोस्तों में हुआ विवाद, फिर 6 लोगों ने मिलकर युवक को उतार दिया मौत के घाट, जंगल में फेंकी लाश

शराब पीने के बाद दोस्तों में हुआ विवाद, फिर 6 लोगों ने मिलकर युवक को उतार दिया मौत के घाट, जंगल में फेंकी लाश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: May 29, 2021 3:17 pm IST

कबीरधाम: जिले के चिल्फी थाना पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी मिली है, हत्या के आरोप में नक्सल प्रभावित गांव आमा पानी के छह लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Read More: SBI ने बदले कैश निकालने के नियम, अब 24 घंटे में निकाल पाएंगे इतनी रकम, देखें और क्या बदला

कड़ाई से पूछताछ व पुलिस के द्वारा सभी संदेही से अलग-अलग लंबी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आमपानी गांव में ग्रामीण हीरा बैगा के घर पुत्र होने पर छठी कार्यकम के दिन मृतक लतेलु राम से शराब पीने की मामूली विवाद पर बेरहमी से एक राय होकर डंडे व खेत जोतने के हल से पीट-पीटकर बेहोश करते तक मारे जिसके बाद कार्यक्रम में बैठने के लिए लाए ग्रीन नेट में लपेटकर साइकिल में रस्सी से कैरियर में बांधकर जंगल में दुर्गम इलाके में ले जाकर फिर से गला घोंट कर नाले में फेक दिया।

Read More: ब्लैक फंगस के मरीज एंडोस्कोपी के जरिए हो रहे ठीक, 49 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, नहीं पड़ी एम्फोसिटीरिन- बी इंजेक्शन की जरूरत

दरअसल 25 मई को ग्राम आम पानी के जंगल में नर कंकाल मिला था, शव के आसपास सायकल व जूता बरामद हुआ था। शव पूरी तरह से कंकाल हो जाने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी। बताया गया कि मृतक सायकल व जूता की जांच करने पर मृतक बोडला थाना के ग्राम खरिया निवासी लतेलु बांधे के रूप में शिनाख्त की गई। जांच के दौरान ही पता चला कि लतेलु सायकल से गांव गांव घूम कर बांस से बने सामान जैसे पर्रा, सूपा खरीदकर शहर में बेचता था।

Read More: 8 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना, शादी के लिए गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए क्या है ताजा भाव

 
Flowers