सीएम बघेल के निर्देश के बाद निजी स्कूलों की फीस वसूली पर लगी रोक, जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी | After CM Baghel's instruction, ban on collection of fees of private schools

सीएम बघेल के निर्देश के बाद निजी स्कूलों की फीस वसूली पर लगी रोक, जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी

सीएम बघेल के निर्देश के बाद निजी स्कूलों की फीस वसूली पर लगी रोक, जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: April 1, 2020 1:24 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूल पर रोक लगा दी गई है। बघेल के निर्देश पर राज्य शासन ने निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के पालकों को बढ़ी राहत मिली की है।

पढ़ें- पीएम मोदी करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कोरोना पर देशभर के मुख्यमंत्…

मुख्यमंत्री ने निजी स्कूल संचालकों से कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान लाॅकडाउन की स्थिति में पालकों से बच्चों की स्कूल फीस की वसूली स्थगित रखी जाए। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए निजी स्कूलों से फीस वसूली स्थिगित करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

पढ़ें- किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी.. देखिए

संचालक लोक शिक्षण जितेन्द्र शुक्ला ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निजी स्कूल लाॅकडाउन की अवधि में स्कूल फीस वसूली स्थगित रखें, जिससे पालकों और बच्चों को अनावश्यक परेशानी नहीं हो। संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा है कि राज्य शासन को ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि अनेक निजी शालाओं द्वारा लाॅकडाउन की अवधि में भी स्कूल फीस जमा करने संबंधी संदेश पालकों को लगातर भेजे जा रहे है।

पढ़ें- संकट के समय में पाटन की बेटी ईशा वर्मा ने सात समंदर पार से की छत्ती.

लाॅकडाउन की अवधि में स्कूल फीस भुगतान के लिए दबाव डालना उचित नहीं है। शक्ला ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने सभी अधीनस्थ कार्यालयों और शालाओं को अवगत कराने तथा इसका पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers