छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश में भी इंडिगो एयरलाइंस ने शुरू की बुकिंग, मुंबई और दिल्ली के लिए भरेंगी उड़ानें | After Chhattisgarh, now Indigo Airlines starts booking in Madhya Pradesh

छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश में भी इंडिगो एयरलाइंस ने शुरू की बुकिंग, मुंबई और दिल्ली के लिए भरेंगी उड़ानें

छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश में भी इंडिगो एयरलाइंस ने शुरू की बुकिंग, मुंबई और दिल्ली के लिए भरेंगी उड़ानें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: April 8, 2020 5:52 am IST

भोपाल। छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश में भी इंडिगो एयरलाइंस ने बुकिंग शुरू कर दी है, माना जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइंस मुंबई और दिल्ली के लिए दो फ्लाइट शुरू कर सकती है। ये फ्लाइट भोपाल से मुंबई और दिल्ली के लिए उड़ानें भरेंगी।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार: सेंसेक्स में जारी है उतार-चढ़ाव, निफ्टी में दिखा उछाल

जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस ने दोनों शहरों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जो कि 15 अप्रैल को लॉक डॉन खुलने पर फ्लाइट शुरू कर सकती है, बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते 24 मार्च से सभी उड़ाने बंद हैं।

ये भी पढ़ें: कच्चा तेल 18 साल के सबसे निचले स्तर पर, देश में लॉकडाउन खत्म होते ह…

छत्तीसगढ़ में भी 15 अप्रैल से इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस ने अपनी रायपुर से दिल्ली के लिए दो हैदराबाद के लिए एक मुम्बई और कलकत्ता के लिए एक-एक उडाने शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके चलते एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक केंद्र और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन को बढ़ाने और खोलने के न तो संकेत दिये है और न ही कोई ऐलान किया है।बावजूद इसके इन एयरलाइंस के द्वारा एडवांस बुकिंग शुरु करदी है। लोग एयरलाइंस के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सोने की कीमतों में 2000 रुपए की बढ़ोतरी, लॉक डाउन के चलते बढ़े दाम,…