भोपाल के बाद अब इंदौर और जबलपुर को दो फाड़ करने की तैयारी, भाजपा ने किया चौतरफा विरोध | After Bhopal now prepares to tear Indore and Jabalpur two, BJP protests all round

भोपाल के बाद अब इंदौर और जबलपुर को दो फाड़ करने की तैयारी, भाजपा ने किया चौतरफा विरोध

भोपाल के बाद अब इंदौर और जबलपुर को दो फाड़ करने की तैयारी, भाजपा ने किया चौतरफा विरोध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: October 21, 2019 9:35 am IST

इंदौर। भोपाल नगर निगम को दो हिस्सों में बांटने के बाद अब इंदौर और जबलपुर नगर निगम को भी दो हिस्सों में बांटने की मांग उठने लगी है। मांग उठने के बाद से ही इंदौर में इसका चौतरफा विरोध भाजपा करते दिख रही है। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन ने ट्वीट कर कहा था कि शहरी विकास के लिए छोटे जनसंख्या वाले वार्डों का होना जरूरी है। इंदौर और जबलपुर में दो नगर निगम बनाने का कोई सुझाव और आवेदन आता है तो उस पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें — कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप, जिले के पूर्व विधायकों के पास यहां से लेकर राजधानी तक कई जमीन घर और गाड़ियां हैं इनकी जांच होनी चाहिए

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के एक नेता ने इंदौर में दो भागों में बॅटवारे पर दिलचस्पी भी ली थी। फिर नगरीय प्रशासन मंत्री के ट्वीट ने इसको ओर हवा दे दी। ट्वीट का विरोध रविवार को महापौर मालिनी गौड़ ने किया था और अब इसी का विरोध सोमवार को सांसद शंकर लालवानी भी करते नज़र आये। लालवानी के मुताबित शहर को दो हिस्से में बांटना गलत है और अगर इतना ही विकास कांग्रेस को करना है तो मिनी कमिश्नर को अपोइन्ट करे।

यह भी पढ़ें — स्कूल के कमरे में रखी बैटरी में विस्फोट, 3 बच्चे झुलसे 2 की हालत गंभीर

उन्होंने कहा की अब नगर निगम नागरिक सुविधाएं देने में कहीं भी पीछे नहीं है ऐसे में शहर को दो हिस्सों में बांटना ठीक नहीं होगा। वही इंदौर के प्रभारी मंत्री बाला बच्चन के मुताबित अभी इंदौर नगर निगम को दो हिस्सों में बांटने की मांग उठी है, लेकिन बिना मुख्यमंत्री की अनुमति के फैसला नहीं होगा। सीएम हर पहलू को पहचान कर निर्णय लेगें। गौरतलब है कि इंदौर शहर तीन बार स्वच्छता में हैट्रिक लगा चुका है और अधिकारियों की एकजुटता के कारण ही ये संभव हुआ है, दो भागों में बॅटने से विकास की गति धीमी होना आम हो जायेगा।

यह भी पढ़ें — स्वास्थ्य मंत्री ने बताई ​सुपेबेड़ा में बीमारी की ये चार वजहें, कहा समस्या के समाधान के लिए सरकार कर चुकी है शुरूआत

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/PGAIiuR0B30″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers