अंबिकापुर: कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। कोई कहता है उसके शरीर में चुंबकीय शक्ति आ गई है, तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया। लेकिन सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक के पलका गांव में रहने वाले संधुराम सोरी की भी सुनिए…इनका कहना है कि दो महीने पहले तक ये चल-फिर नहीं सकते थे, लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद इनके पैरों में जान आ गई है। बल्कि अब वो पूरी तरह स्वस्थ हैं।
दरअसल संधुराम करीब दो साल से खाट पर ही थे, ऐसे में अप्रैल महीने में उन्हें 45 प्लस के तहत कोरोना की वैक्सीन लगाई गई, जिसके बाद ये बदलाव आया। बीएमओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव जाकर इसकी तहकीकात कर चुकी है। स्वास्थ विभाग इसे रिसर्च का विषय मान रहा है।