विभागीय जांच में बड़ा खुलासा, पेशी के बाद हत्या का आरोपी करता था अय्याशी, पुलिस वालों को देता था मोटी रकम | after appearance in court Criminal rohit shethy Debauchery in hotel

विभागीय जांच में बड़ा खुलासा, पेशी के बाद हत्या का आरोपी करता था अय्याशी, पुलिस वालों को देता था मोटी रकम

विभागीय जांच में बड़ा खुलासा, पेशी के बाद हत्या का आरोपी करता था अय्याशी, पुलिस वालों को देता था मोटी रकम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: September 4, 2019 5:35 pm IST

ग्वालियर: हत्या के आरोपी को मोटी रकम लेकर पेशी में ले जाते वक्त पुलिसकर्मियों द्वारा अय्याशी करवाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर एसपी ने आरआई सहित 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि रोहित सेठी के खिलाफ हत्या करवाने का मामला दर्ज है। रोहित को हर माह ग्वालियर जेल से पेशी के लिए देहरादून ले जाया जाता है। फिल​हाल मामले में रोहित सेठी ग्वालियर जेल में बंद हैं।

Read More: शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित होंगे प्रदेश के 48 शिक्षक, 08 विद्यालयों को भी मिलेगा सम्मान

बताया जा रहा है कि विभागीय जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि पेशी के लिए रोहित सेठी को ग्वालियर जेल से देहरादून ले जाया जाता है। इस दौरान देहरादून में पेशी के बाद उसे मसूरी ले जाया जाता है और यहां उसे पुलिसकर्मियों द्वारा अय्याशी करने का मौका दिया जाता है। इस काम के बादले पुलिसकर्मियों को रोहित सेठी मोठी रकम देता है। मामले की जानकारी होने पर एसपी नवनीत भसीन ने आरआई देवेंद्र सिंह यादव समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Read More: भाजपा ने जारी की दंतेवाड़ा उप चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची, मोदी, शाह, राजनाथ सहित ये 40 नेता करेंगे प्रचार

यह है पूरा मामला
इंदौर के विजय नगर में 16 जनवरी को सुधाकर राव की गैंग ने केबल नेटवर्क के कारोबार से जुड़े संदीप की तेल की हत्या कर दी थी। पड़ताल में पुलिस को इस बात के साक्ष्य मिले कि संदीप की हत्या करने के लिए रोहित सेठी ने सुधाकर राव गैंग को एक करोड़ की सुपारी दी थी। हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में इंदौर पुलिस ने रोहित सेठी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में इंदौर जेल भेज दिया था।

Read More: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का बड़ा बयान, कहा- उमंग सिंघार भाजपा के दलाल हैं जो कांग्रेस में उठा रहे हैं उनकी बात

 
Flowers