आखिर मासूम बच्चों का क्या कसूर? मां ने दो बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग | After all, what is the fault of innocent children? Mother jumps in the river with two children

आखिर मासूम बच्चों का क्या कसूर? मां ने दो बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग

आखिर मासूम बच्चों का क्या कसूर? मां ने दो बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: September 28, 2020 11:33 am IST

मंडला। जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है जिसमें एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी। मां ने इस घटना को अंजाम देने के लिए नर्मदा नदी में बने बड़े पुल को चुना। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मां और एक बेटे को बचा लिया लेकिन एक बच्चा अभी भी लापता है।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान क्लब में अमीरों की बर्थडे पार्टी, हद तो तब हो गई जब गोली भी चली, धरे रह गए राजधा…

जानकारी मिलने तक मां और बेटा नदी के बीच बने टापू में हैं, उन्हे बाहर लाने के लिए होमगार्ड की रेस्क्यू टीम का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन इस घटना ने कई सवालों को जन्म दिया कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी रही हों लेकिन उसमें उन अबोध और मासूम बच्चों का क्या गुनाह? जिन्हे मां अपने साथ लेकर नदी में कूद गई।

ये भी पढ़ें: गरियाबंद में हाथी की करंट से मौत के मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल…

समाज में कई घटनाएं ऐसी देखने को मिलती हैं, जो समाज के लिए चिंता का विषय भी है आखिर ऐसी परिस्थितियां निर्मित होने के कारण क्या थे? क्या उन्हे हल नहीं किया जा सकता था? माता, कुमाता नहीं हो सकती तो फिर समाज में ऐसी घटनाएं क्यों होती हैं ये सोचने का ​विषय है। और ऐसी घटनाओं को रोकने ​के लिए काम करने की आवश्यकता है।

 
Flowers