भोपाल। मध्यप्रदेश में 14 तारीख के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन उठाना सही नही होगा। सीएम ने कहा कि इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी से बात हुई है। सीएम शिवराज ने कहा कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करना ठीक नही है।
ये भी पढ़ें:कटघोरा के बाद बिलासपुर में एक और कोरोना संक्रमित की पुष्टि, पिछले 12 घंटे में मिले 12 नए मामले
सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए लैब की संख्या बढ़ाना जरूरी है, पीपीई किट भी जरूरी है, हम प्रदेश में रोज 5 हजार पीपीई किट बना रहे हैं, जल्द ही यह आंकड़ा 10 हजार तक कर लिया जाएगा, जिससे सभी को सुरक्षा कवच मिल सके। कहा कि हमारे यहां मास्क और हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन की कमी नही है, बड़ी संख्या में 29 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड तैयार है। 700 से अधिक आईसीयू बेड भी तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: कोविड-19 गाइडलाइन का पालन, CM शिवराज के साथ अधिकारी नहीं कर रहे AC …
सीएम ने कहा कि प्रदेश में 23 कोविड अस्पताल बनाएं हैं, हर संभाग में एक तो है ही, सीएम ने कहा कि हमने राज्य में होम्योपैथिक दवाइयों को वितरित करवाया है। सीएम ने कहा कि बिना जन सहयोग के इस महामारी से नही लड़ा जा सकता, उन्होने कहा कि इसलिए सभी वर्गों से चर्चा करके व्यवस्था बनाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में राहत भरी खबर, 7 मरीज हुए स्वस्थ, 5 इंदौर और 2 मरीज खरगोन …
सीएम ने कहा कि कल पीएम से चर्चा के दौरान यह आम राय थी कि 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन को समाप्त न किया जाए, उन्होने कहा कि गरीब परेशान हैं, आर्थिक व्यवस्था भी खराब हो रही है लेकिन जनता की जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण है। सीएम ने कहा कि 14 के बाद जो लॉकडाउन होगा वह बदले हुए स्परूप में होगा।
ये भी पढ़ें: गर्मी में सड़कों पर तैनात कर्मचारियों के लिए मंत्री ने पहुंचाया छाछ…
सीएम ने इस दौरान मीडियाकर्मियों की भी तारीफ की कहा कि वे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सीएम ने कहा कि किसानों के लिए फसल कटाई के लिए लॉकडाउन से छूट दी गई है, मजदूरों की रोजी रोटी चलाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।