रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पूरे छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में काफी बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में भी छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
पढ़ें- तेलीबांधा चौक का बदलेगा स्वरूप, मेक इन इंडिया का प्रतीक शेर को किया..
राजधानी रायपुर की बात करें तो 120 साल बाद फरवरी माह में बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है, अब तक का रिकॉर्ड के मुताबिक एक में सर्वाधिक 118 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि इस साल अब तक फरवरी माह में लगभग 97 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है आज भी बारिश की संभावना है।
पढ़ें- महापुरुषों की तस्वीरों को कूड़े में फेंकने वाली प्रधानपाठिका निलंबित…
इसके साथ ही 29 फरवरी के आसपास भी बारिश की संभावना मौसम विभाग में जताई है इसलिए आज से इस बात की पूरी संभावना है कि फरवरी माह में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड नया बन सकता है इस साल
Follow us on your favorite platform: