झाबुआ। झाबुआ के एक कृषि वैज्ञानिक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर सलाह दी है कि आईफा अवार्ड में फिल्मी सितारों को कड़कनाथ परोसने को कहा है। कृषि वैज्ञानिक ने अपने पत्र में कड़कनाथ मुर्गे की बिक्री से आदिवासियों को होने वाले आर्थिक फायदे के बारे बताया है।
ये भी पढ़ें: निर्दयी मां ने नवजात को नाले में फेंका, रोने की आवाज सुनकर बुजुर्ग महिला ने बचाई शिशु की जान
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को झाबुआ कृषि वैज्ञानिक ने पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि इस आईफा अवार्ड समारोह से यदि मध्यप्रदेश के आदिवासियों का भला होना है, तो आदिवासियों से कड़कनाथ मुर्गे की भी खरीदी की जाए और अवार्ड समारोह में फिल्मी सितारों को खिलाया जाए। उन्होंने झाबुआ की प्रसिद्ध दाल-पनिया खिलाने की सलाह भी दी है।
ये भी पढ़ें: रहने योग्य शहरों के सर्वे फीडबैक में इस शहर को मिला देश में नम्बर 1…
कृषि वैज्ञानिक आई एस तोमर ने अपने पत्र में कड़कनाथ मुर्गे की बिक्री से आदिवासियों को होने वाले आर्थिक फायदे के बारे में तो जिक्र किया ही है, कड़कनाथ मुर्गे को खाने से होने वाले फायदे की जानकारी भी दी है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरूआत, राज्यपाल के अभिभाष…