भोपाल। कलेक्टर की बैठक में आज बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें तय किया गया है कि अब प्रतिमाओं का विसर्जन नाव से नहीं होगा बल्कि प्रशासन प्रतिमाओं का विसर्जन खुद करेगा। विसर्जन के लिए जलाशयों के किनारे प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। प्लेटफार्म से ही प्रतिमाएं विसर्जित होगीं। प्रतिमाओं को क्रेन की सहायता से पानी में छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन ने तय किया है कि प्रतिमाओं की अधिकतम हाइट 6 फ़ीट होगी।
read more : फिर इस तालाब में बड़ा हादसा, एक और नाव पलटी, बिना लाइफ जैकेट के थे सभी मछुआरे
बता दें कि गणेश विसर्जन में बीते दिन हुए बड़े हादसे के बाद अब प्रशासन जागा है। इसी कड़ी में कलेक्टर ने आनन-फानन में एक बैठक बुलाई है। बैठक में कलेक्टर तरुण पिथोड़े, नगर निगम कमिश्नर बी विजय दत्ता, डीआईजी इरशाद वली सहित हिन्दू उत्सव समिति के सदस्यों को भी बुलाया गया था। जहां तालाब में डूबे 11 लोगों श्रद्धाजंलि दी गई, प्रशासनिक अफसरों ने दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी।