इस तारीख से बंद रहेगा अचानकमार टाइगर रिजर्व, कोरोना और होली के कारण प्रशासन ने लिया फैसला | Administration will take decision due to Achanakmar Tiger Reserve, Corona and Holi from this date

इस तारीख से बंद रहेगा अचानकमार टाइगर रिजर्व, कोरोना और होली के कारण प्रशासन ने लिया फैसला

इस तारीख से बंद रहेगा अचानकमार टाइगर रिजर्व, कोरोना और होली के कारण प्रशासन ने लिया फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: March 25, 2021 3:56 am IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में रोजना केस बढ़ रहे हैं। जिसके चलते राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। वहीं ​फिर से भीड़ भाड़ वाले जगहों में लोगों के आने-जाने पर प्रशासन रोक लगा रही है।

Read More News: सियासत का ‘नारियल’!, शुभ का प्रतीक नारियल सियासत में किसको देगा लाभ?

इस बीच बिलासपुर जिला प्रशासन ने अचानकमार टाइगर रिज़र्व को बंद कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों और होली के मद्देनजर अचानकमार टाइगर रिजर्व 28 और 29 मार्च को बंद रहेगा। बता दें कि 28 को होलीका दहन किया जाएगा। वहीं दूसरे दिन 29 मार्च को होली मनाई जाएगी।

इधर राजधानी में नई गाइडलाइन जारी
कोरोना के कारण राजधानी रायपुर में नई गाइडलाइन जारी हुआ है। जिसके तहत होली मिलन सहित सभी सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे, साथ ही सभी पर्यटन स्थलों में आम जनता का प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, संस्कृति खेलकूद समारोह पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Read More News: दुर्ग जिले के 23 क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन, आवाजाही पर रोक, एक ही दिन में मिले 700 से अधिक नए मरीज

वहीें, धार्मिक स्थलों को सिर्फ व्यक्तिगत पूजा के लिए खुले रहेंगे। विवाह या अंत्येष्टि कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। सभी प्रकार की सभा रैली धरना जुलूस पर रोक रहेगी। दोपहिया वाहन में दो और कार में चार से अधिक व्यक्ति सवार नहीं हो सकेंगे। डीजे नगाड़ा ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध रहेगा। दूसरे राज्य से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन क्वारंटाइन रहना होगा। जिन इलाकों में एक से ज्यादा कोरोना मरीज मिलते हैं, उसे कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।

Read More News: कोरोना से मौत के मामले में छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर, अस्पताल पहुंचने के 24 घंटे के भीतर ही दम तोड़ देते हैं 30 प्रतिशत मरीज

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers