भोपाल: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात को देखते हुए सरकार लॉक डाउन 3.0 लागू करने पर विचार कर रही है। बता दें कि अभी पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन किया गया है। इसी बीच मध्यप्रदेश के नगरीय आवास एवं विकास विभाग ने आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर 1000 जुर्माना वसूलने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 1000 रुपए जुर्माना देना होगा। इस आदेश में नगरीय प्रशासन विभाग ने कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण खांसने, छिंकने और थूकने से तेजी से फैलता है। इसलिए प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया है।