16 प्रतिष्ठानों पर प्रशासन ने की छापेमारी, एचपी गैस पर 27 हजार का जुर्माना, निर्देशों के बावजूद नहीं दी जा रही थी होम डिलीवरी | Administration raids 16 establishments, fined 27 thousand on HP Gas, home delivery was not being given despite instructions

16 प्रतिष्ठानों पर प्रशासन ने की छापेमारी, एचपी गैस पर 27 हजार का जुर्माना, निर्देशों के बावजूद नहीं दी जा रही थी होम डिलीवरी

16 प्रतिष्ठानों पर प्रशासन ने की छापेमारी, एचपी गैस पर 27 हजार का जुर्माना, निर्देशों के बावजूद नहीं दी जा रही थी होम डिलीवरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : April 6, 2020/1:48 pm IST

धमतरी, छत्तीसगढ़। कोरोना को लेकर लॉकडाउन के दौरान धमतरी में फिजिकल डिस्टेंसिंग और कालाबाजारी को रोकने के लिये सख्त निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन करवाने प्रशासन भी काफी कठोर रूख अपनाता रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग है कि मौका मिलते ही मनमानी करने से नहीं चूकते।

पढ़ें- अंदर से कोई बाहर न जा सके, बाहर से कोई अंदर ना सके.. ऐसी है ग्रामीण…

जिला प्रशासन ने ऐसे ही 16 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। नगरी के एचपी गैस एजेंसी में बड़ी खामी मिली। निर्देशों के बावजूद होम डिलीवरी नहीं की जा रही थी, जिस पर प्रशासन ने 27 हजार का जुर्माना ठोंक दिया।

पढ़ें- 7 अप्रैल को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगे पुनिया, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सांसद, विधा…

इसे मिला कर सभी 16 दुकानदारों से कुल 33 हजार का जुर्माना वसूला किया गया। बाकी की दुकानों में वही पुरानी शिकायतें थी। कहीं मुनाफाखोरी तो कहीं फिजिकल डिस्टेंसिंग की अवहेलना पाई गई।