पेंड्रा: उपचुनाव को लेकर मरवाही के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर जेसीसीजे का भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किए जाने के बाद आरोप—प्रत्यारोप का दौर भी चरम पर है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने जिला प्रशासन पर पोलिंग पार्टियों धमकी देने का आरोप लगाए हैं साथ ही जनता पर कांग्रेस को वोट करने के लिए दबाव बनाने की बात कही है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है।
पूर्व मंत्री और मरवाही में भाजपा के चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि प्रशासन ईमानदारी से काम नहीं कर रहा है। जिला प्रशासन पोलिंग पार्टियों को धमका रहा है और कांग्रेस के पक्ष में वोट देने दबाव बना रहे हैं। सत्ता का जमकर दुरुपयोग हो रहा। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी धमकी मिल रही है, बीजेपी के ग्रामीण प्रतिनिधियों को जबरन कांग्रेस में प्रवेश कराया जा रहा।