मुंबई: सुशांत सिंह ठाकुर मामले में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ कथित कनेक्शन की खूब चर्चा हो रही है। वहीं, आदित्य ठाकरे ने आज अपने ट्विटर प्रोफाइल से बायो के तौर पर लिखा ‘महाराष्ट्र सरकार में मंत्री’ को हटा दिया है। इसके बाद से आदित्य ठाकरे के इस्तीफे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आदित्य ठाकरे जल्द ही अपना इस्तीफा सरकार को सौंप सकते हैं। हालांकि एक हालिया इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने आदित्य ठाकरे के साथ किसी भी तरह से संबंध होने की बात से साफ इंकार किया है।
आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर एकाउंट के बयो से ‘महाराष्ट्र सरकार में मंत्री’ को हटाकर युवा सेना का अध्यक्ष, मुंबई डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन का अध्यक्ष लिखा है। ज्ञात हो कि राम मंदिर भूमिपूजन के बाद शिवसेना ने मुंबई में जगह जगह होर्डिंग लगाए थे। इन होर्डिंग्स में भी आदित्य ठाकरे की तस्वीर गायब थी, जिसे लेकर महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा रही थी। इसी के बाद से आदित्य ठाकरे के इस्तीफे को लेकर कयासों का दौर शुरू हुआ था और अब कयासों को नई हवा मिल गई है।
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत केस में आदित्य ठाकरे का नाम खूब चर्चा में बना हुआ है। वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण राणे ने राजपूत मामले की जांच में ‘किसी को बचाने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया है। हालांकि अपने ऊपर उठ रहे सवालों पर आदित्य ठाकरे ने सफाई दी है और कहा है कि ‘महाराष्ट्र सरकार की सफलता और लोकप्रियता से परेशान होकर राजपूत की मौत को लेकर गंदी राजनीति की जा रही है और ठाकरे परिवार को बेवजह इसमें खींचा जा रहा है।’