मशहूर एक्ट्रेस का पूरा परिवार आया कोरोना की जद में, मां-बाप और पति भी निकले कोरोना संक्रमित | Actress koel mallick's Mother, Father and Husband Reported Corona Positive

मशहूर एक्ट्रेस का पूरा परिवार आया कोरोना की जद में, मां-बाप और पति भी निकले कोरोना संक्रमित

मशहूर एक्ट्रेस का पूरा परिवार आया कोरोना की जद में, मां-बाप और पति भी निकले कोरोना संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:33 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:33 pm IST

कोलकाता: बंगाली फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस कोयल मलिक और उनका परिवार कोरोना की जद में आ गया है। इस बात की जानकारी खुद कोयल मलिक ने ट्वीट कर दी है। इसके बाद कोयल और उनके परिवार के सदस्यों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। बता दें कि इस वक्त पूरे देश में कोरोना वायरस बेहद तेजी से फैल रहा है। हर रोज पिछले दिन का रिकॉर्ड टूटता है और नया रिकॉर्ड बनता है।

Read More: अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन से 8 माह के बच्चे सहित 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

बता दें कि कोयल मलिक बंगाल की बेहद जानी मानी अभिनेत्री हैं, जबकि उनके पति निश्पाल सिंह उर्फ राने जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर हैं। जबकि उनके पिता रंजीत मलिक और मां दीपा मलिक भी फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां हैं। अब ये सभी चार शख्स खुद को अपने ही घर में सेल्फ क्वॉरेंटीन किए हुए हैं। हालांकि चिंताजनक बात ये है कि बीती 5 मई को ही कोयल मां बनी थीं। उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया था। अभी उनका बच्चा महज दो महीने पांच दिन का हुआ है।

Read More: इस राज्य के CM ने खुद को किया क्वारंटाइन, सील किया गया सीएम ऑफिस, 5 कर्मचारियों में कोरोना की पु​ष्टि

 

 
Flowers