फिल्म की शूटिंग के लिए राजधानी पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत, राजा भोज एयरपोर्ट पर हुई स्पाॅट | Actress Kangana Ranaut arrives in Rajdhani to shoot the film, a spot at Raja Bhoj Airport

फिल्म की शूटिंग के लिए राजधानी पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत, राजा भोज एयरपोर्ट पर हुई स्पाॅट

फिल्म की शूटिंग के लिए राजधानी पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत, राजा भोज एयरपोर्ट पर हुई स्पाॅट

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 06:07 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 6:07 am IST

भोपाल। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत कल देर शाम राजधानी भोपाल पहुंची हैं। लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंगना जब राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त दिखे। 

Read More News: ’हनीट्रैप’ का जिन्न…CD वाला सबूत! हो सकता है सफेदपोश नेता, अफसर, मंत्रियों के करीबी, उद्योगपतियों के नामों का   

कंगना धाकड़ फिल्म की शूटिंग के लिए वो यहां आई हैं। भोपाल के अलावा पचमढ़ी और बैतूल में फिल्म की शूटिंग होनी है। 

Read More News:  CG Ki Baat: पुरानी चिट्ठी…नई लड़ाई! कहां जाकर थमेगी पुरानी चिट्ठी पर शुरू हुई नई जंग? 

बता दें कि कंगना रनौत को वाय श्रेणी की सुरक्षा भी मिली हुई है। मुंबई से भोपाल रवाना होने से पहले वे अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ बयान दर्ज कराने बांद्रा पुलिस स्टेशन गई थीं जहां उनसे 2 घंटे तक पूछताछ हुई थी। इसके बाद कंगना भोपाल के लिए रवाना हुई।

Read More News: जमीन का सीमांकन करने के दौरान आपस में भिड़े RI और पटवारी, जमकर हुई झूमाझटकी और मारपीट