... तो क्या अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर जैसे कई दिग्गज कलाकार हो जाएंगे बेरोजगार | actors like amitabh bachchan naseeruddin shah anupam kher and many will be unemployed due to maharashtra govt guidelines

… तो क्या अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर जैसे कई दिग्गज कलाकार हो जाएंगे बेरोजगार

... तो क्या अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर जैसे कई दिग्गज कलाकार हो जाएंगे बेरोजगार

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 06:38 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 6:38 am IST

मुंबई: कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड और टीवी जगत के कलाकारों को फिर से शुटिंग करने की अनुमति दे दी है। लेकिन शुटिंग शुरू करने के लिए सरकार ने कुछ नियम और शर्तें भी लागू करने का निर्देश दिया है। लेकिन सरकार की ओर से जारी निर्देश के बाद अब कई दिग्गज कलाकारों के बेरोजगार होने का खतरा मंडराने लगा है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 9 नए मरीजों की हुई पुष्टि, 9 डिस्चार्ज

दरअसल महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों, निर्माता, निर्देशकों, गीतकारों, लेखकों को शूटिंग में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। गौर करें तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर 65 साल की आयु से अधिक उम्र के हैं। सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार अब इन कलाकारों को बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि ये सभी कलाकारों की उम्र 65 से अधिक है।

Read More: CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी की अधिसूचना, 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होंगी परीक्षाएं

इसी के मद्देनजर इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को खत लिखकर 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों, निर्माता, निर्देशकों, गीतकारों, लेखकों को शूटिंग और उससे जुड़ी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए इजाजत देने की मांग की है और सरकार को अपनी इस शर्त पर पुनर्विचार कर‌ने की मांग की है।

Read More: घर वापसी कर रहे लोगों की मदद के लिए सड़क पर उतरे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Follow Us

Follow us on your favorite platform: