मुंबई: कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड और टीवी जगत के कलाकारों को फिर से शुटिंग करने की अनुमति दे दी है। लेकिन शुटिंग शुरू करने के लिए सरकार ने कुछ नियम और शर्तें भी लागू करने का निर्देश दिया है। लेकिन सरकार की ओर से जारी निर्देश के बाद अब कई दिग्गज कलाकारों के बेरोजगार होने का खतरा मंडराने लगा है।
दरअसल महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों, निर्माता, निर्देशकों, गीतकारों, लेखकों को शूटिंग में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। गौर करें तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर 65 साल की आयु से अधिक उम्र के हैं। सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार अब इन कलाकारों को बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि ये सभी कलाकारों की उम्र 65 से अधिक है।
इसी के मद्देनजर इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को खत लिखकर 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों, निर्माता, निर्देशकों, गीतकारों, लेखकों को शूटिंग और उससे जुड़ी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए इजाजत देने की मांग की है और सरकार को अपनी इस शर्त पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
Follow us on your favorite platform: