नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचे बवाल के बीच बॉलीवुड के तमाम सितारे अपनी-अपनी बातें रख रहे हैं। बॉलीवुड और कई फिल्मी कलाकारों ने भी इस कानून का खुलकर विरोध किया है। कुछ ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए संविधान का उल्लंघन करने की बात कही है।
Read More News:CAA के खिलाफ बोलते-बोलते रो पड़े अभिनेता सुशांत सिंह, इधर निकाला गय…
साउथ के सुपरस्टार सिद्धार्थ का ट्वीट सोशल मीडिया जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपने ट्वीट में सिद्धार्थ ने लिखा, “मुझे और मेरे प्रियजनों को उन सोशल मीडिया हैंडल से अरेस्ट करने और फिक्स्ड करने की धमकियां मिल रही हैं, जिन्हें खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी फॉलो करते हैं। हम आजाद देश में अपने मन की बात कहने की कोशिश कर रहे हैं। गलत शब्द और बेरहम कानून असंतोष की आवाज को नहीं दबा सकते हैं। हम प्रबल रहेंगे। जय हिंद.”
Ab bhi jo na khaula woh khoon nahi hai paani hai… Jo desh ke kaam na aaye woh bekaar jawaani hai.
Revolution is the life blood of democracy. Bleed for #India.#CAA #NRC #PeacefulProtest
— Siddharth (@Actor_Siddharth) December 18, 2019
Read More News:CAA के खिलाफ प्रदर्शन: योगेन्द्र, सीताराम समेत कई नेता पुलिस हिरासत…
सिद्धार्थ ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी ट्वीट कर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा, “आप हमें बताएंगे कि कौन शरणार्थी बनना चाहता है और कौन धर्म पर आधारित नहीं है। फिर आप हमें बताएंगे कि कौन भारतीय है और कौन धर्म पर आधारित नहीं है। आप एक बार के लिए ईमानदार क्यों नहीं हो सकते और यह स्वीकार क्यों नहीं करते कि आप क्या कर रहे हैं अमित शाह? हमें अपनी असली योजना बताइये।”
You will tell us who deserves to be a refugee and who does not based on religion (CAA). Then you will tell us who is an Indian and who is not based on religion (NRC). Why cant you just be honest for once and accept what you are doing Amit Shah? Tell us your real plan. #Divider https://t.co/ksO00eBQl4
— Siddharth (@Actor_Siddharth) December 18, 2019
एक्टर कमाल आर खान ने अपने ट्वीट कर लिखा, “मेरे परदादा, दादा, पिता और मैं खुद एक ही गांव में जन्मे हैं लेकिन मेरे पास मेरे अलावा इनमें से किसी के भी दस्तावेज नहीं हैं। इसका यह मतलब मुझे बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी घोषित कर दिया जाएगा, जबकि मैं खुद एक भारतीय हूं. इसका मतलब यह है कि 99% लोग भारतीय होने के काबिल ही नहीं रहेंगे.”
My great grandfather, grand father, father and myself were born in the same village but I don’t have any documents except my own documents, means I will be declared Bangladeshi, Pakistani or Afghanistani, while I am only Indian. Means 99% ppl won’t be eligible Indians. #CAA_NRC
— KRK (@kamaalrkhan) December 18, 2019
Read More News:नागरिकता कानून के विरोध में एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने किया ट्वीट तो फ…
देश में नागरिकता संशोधन कानून को शबाना आजमी ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के जरिए शबाना ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन को अंजाम देने की अपील की है।
In solidarity with protestors against CAA and NRC pic.twitter.com/hynuypyNsm
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) December 19, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने ट्वीट किया था- ‘मेरी मां हिंदू है और मेरे बायोलॉजिकल पिता ईसाई हैं, जबकि मेरे एडॉप्टेड फादर एक मुसलमान हैं. सभी दस्तावेजों में मेरा धर्म का स्टेटस खाली रहता है. क्या धर्म बताएगा कि मै भारतीय हूं? ऐसा कभी नहीं हुआ और उम्मीद करती हूं कि न ही कभी होगा. एक भारत…।’
My father is a Muslim, my mother a Parsi. My sisters and brothers married to Hindus. My children nieces and nephews,Muslims, Hindus, Christian.We celebrate all religious festivities,we celebrate Humanity. In all forms I write “Indian” .Religion does not & never will define me. https://t.co/QIUS0QmJsE
— Farah Khan (@FarahKhanAli) December 18, 2019
फराह खान ने ट्वीट कियाः ‘मेरे पिता मुस्लिम हैं, मां पारसी है. मेरे भाई-बहनों ने हिंदुओं से शादी की है. मेरे बच्चों के भाई बहन मुस्लिम, हिंदी, ईसाई हैं. हम सभी धर्मों के त्योहार मनाते हैं, हम मानवता का जश्न मनाते हैं. सभी फॉर्म में मैं खुद को भारतीय लिखती हूं. धर्म कभी भी मुझे परिभाषित नहीं करेगा.’ इस तरह बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां सीएए को लेकर अपना विरोध दर्ज कर रही हैं।
Read More News:CAA को लेकर CM केजरीवाल का बयान, बोले- मोदी सरकार कानून न लाए बल्कि…
ऋचा चड्ढा ने लेखक रामचंद्र गुहा का वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें पुलिस वाले उन्हें गिरफ्तार करते नजर आ रहे हैं। इसे साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “राइटर से डर गए?” ऋचा चड्ढा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट के अलावा एक्ट्रेस ने देश के मौजूदा हालातों को लेकर और भी ट्वीट किये थे। उनके अलावा एक्ट्रेस पूजा बेदी ने दिल्ली/एनसीआर में धारा 144 लगाने पर निशाना साधा था। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि अच्छे दिन भूल जाओ। वहीं डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने धारा 144 लगने पर इसकी तुलना आपातकाल से की।
HAHAHAHAAAAAAAAAA!!!
.
.
.
.
Writer se darr gaye ? https://t.co/8QK68ODrG0— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 19, 2019
योगेंद्र यादव ने अपनी एक तस्वीर के साथ ट्विटर पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,”मुझे लाल किला से हिरासत में ले लिया गया। हजारों प्रदर्शनकारी पहले से ही हिरासत में है। अभी हजारों और भी बाकी है। हमें बताया जा रहा है कि हमें बवाना लेकर जाया जा रहा है। साझी विरासत, साझी शहादत, साझी नागरिकता।”
I have just been detained from Lal Qila. About a thousand protesters already detained. Thousands on the way.
Am told we are being taken to Bawana.साझी विरासत, साझी शहादत, साझी नागरिकता pic.twitter.com/RnkUNjfkzo
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) December 19, 2019
Read More News: गृहमंत्री अमित शाह को लेकर अक्षय कुमार ने कही ये बातें, बातों-बातों…
जीशान अय्यूब ने नागरिकता संशोधन कानून और रामचंद्र गुहा की गिरफ्तारी के खिलाफ ट्वीट किया है और लिखा है। ‘साथियों, आज का दिन बहुत जरूरी है हमारे मुल्क के लिए. पूरा देश मिल के सामने आ रहा है। हमें रोकने कि कोशिश की जाएगी. भड़काने की भी। पर हमें अपनी बात कहनी है, शांति से, एक साथ. आवाज दो,…।’
साथियों, आज का दिन बहुत ज़रूरी है हमारे मुल्क के लिए। पूरा देश मिल के सामने आ रहा है। हमें रोकने कि कोशिश की जाएगी। भड़काने की भी। पर हमें अपनी बात कहनी है, शांति से, एक साथ। आवाज़ दो,……
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) December 19, 2019
Read More News:दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन, 13 मेट्रो स्टेशन बंद, …
अपने ट्वीट में प्रियंका चोपड़ा ने छात्रों का जिक्र करते हुए लिखा, “हर बच्चे के लिए शिक्षा हमारा सपना है। शिक्षा ही उन्हें स्वतंत्र रूप से विचार करने के काबिल बनाती है। हमने उन्हें आवाज उठाने के लिए बड़ा किया है। एक स्वतंत्र लोकतंत्र में, शांति से आवाज उठाना और उसका हिंसा से मिलना गलत है। हर आवाज गिनी जाती है। और हर आवाज भारत के बदलाव के लिए कार्य करेगी।”
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 18, 2019
Read More News:पूर्व मुख्यमंत्री बोले- BJP के लोग भगवा पहनकर बहु-बेटियों की इज्जत ..
ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर लिखा- एक अभिभावक और भारत के नागरिक के रूप में, मुझे हमारे देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अशांति से गहरा दुख है। मैं आशा करता हूं और शांति के लिए जल्द से जल्द लौटने की प्रार्थना करता हूं। महान शिक्षक अपने छात्रों से सीखते हैं। मैं दुनिया के सबसे युवा लोकतंत्र को सलाम करता हूं।
Read More News: CAA: जामिया छात्रों के समर्थन में बॉलीवुड के ये सितारें, ट्वीट कर ल…
14 नवंबर : बाल दिवस के रूप में मनाया जाता…
1 hour ago