मुंबई: कोरोना काल में फिल्म जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। अभिनेता समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है। समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड में घर पर पंखे से लटका मिला। बता दें कि समीर कई टीवी शोज में काम कर चुके थे, जिनमें ‘कहानी घर घर की’ भी शामिल था। अभी तक की जानकारी के मुताबिक समीर शर्मा कुछ दिनों से किसी को नजर नहीं आए थे। वहीं जब उनके फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई तो सोसायटी के चौकीदार ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर जब घर खोला तो पंखे से अभिनेता समीर शर्मा का शव लटकता मिला।
वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक्टर समीर शर्मा का इंस्टाग्राम पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल 27 जुलाई को उन्होंने एक ऐसी पोस्ट की थी, जिसे देखकर लगता है कि वो किसी मानसिक तनाव में थे, उन्होंने जो कविता पोस्ट की थी, उसकी पहली लाइन है-‘मैंने अपनी चिता बनाई और सो गया, और मेरी आग से वह जल गई। मेरे अंदर जो कुछ भी था वह सब उसमें जल गया। मैंने अपने सपनों से जागने के लिए उनका खून कर दिया। अब मैं यह उम्मीद करता हूं कि मेरी राख को इस बार बेहतर सपने मिलेंगे। समीर शर्मा के इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अब कई सवाल उठने लगे हैं।
समीर ‘ये रिश्तें हैं प्यार के’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’, ‘कहानी घर-घर की’ जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं। समीर शर्मा मुंबई में मलाड स्थित घर में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी जब उनसे फोन पर बात नहीं कर पाई, तो उन्हें कुछ शक हुआ। पत्नी ने दोस्त को फोन कर समीर के घर जाने के लिए कहा। वहां जाकर देखा, तो समीर शर्मा की बॉडी पंखे से लटकी हुई थी।
View this post on Instagram
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : केस जीतने के लिए…
8 hours agoBigg Boss 18 Chahat Pandey : चाहत की मां को…
8 hours ago