एक्टर समीर ने दो हफ्ते पहले ही कर ली थी खुदकुशी? इंस्टाग्राम पर 27 जुलाई को लिखा था- 'मैंने अपनी चिता बनाई और उस पर सो गया' | Actor Sameer Sharma wrote on Instagram- I made my pyre and slept on it

एक्टर समीर ने दो हफ्ते पहले ही कर ली थी खुदकुशी? इंस्टाग्राम पर 27 जुलाई को लिखा था- ‘मैंने अपनी चिता बनाई और उस पर सो गया’

एक्टर समीर ने दो हफ्ते पहले ही कर ली थी खुदकुशी? इंस्टाग्राम पर 27 जुलाई को लिखा था- 'मैंने अपनी चिता बनाई और उस पर सो गया'

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 8:47 pm IST

मुंबई: कोरोना काल में फिल्म जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। अभिनेता समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है। समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड में घर पर पंखे से लटका मिला। बता दें कि समीर कई टीवी शोज में काम कर चुके थे, जिनमें ‘कहानी घर घर की’ भी शामिल था। अभी तक की जानकारी के मुताबिक समीर शर्मा कुछ दिनों से किसी को नजर नहीं आए थे। वहीं जब उनके फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई तो सोसायटी के चौकीदार ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर जब घर खोला तो पंखे से अभिनेता समीर शर्मा का शव लटकता मिला।

Read More: कोरोना अस्पताल में भीषण अगजनी से 8 संक्रमितों की मौत, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर ​जताया शोक

वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक्टर समीर शर्मा का इंस्टाग्राम पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल 27 जुलाई को उन्होंने एक ऐसी पोस्ट की थी, जिसे देखकर लगता है कि वो किसी मानसिक तनाव में थे, उन्होंने जो कविता पोस्ट की थी, उसकी पहली लाइन है-‘मैंने अपनी चिता बनाई और सो गया, और मेरी आग से वह जल गई। मेरे अंदर जो कुछ भी था वह सब उसमें जल गया। मैंने अपने सपनों से जागने के लिए उनका खून कर दिया। अब मैं यह उम्मीद करता हूं कि मेरी राख को इस बार बेहतर सपने मिलेंगे। समीर शर्मा के इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अब कई सवाल उठने लगे हैं।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दी जन्मदिन की बधाई, दीर्घायु की कामना की

समीर ‘ये रिश्तें हैं प्यार के’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’, ‘कहानी घर-घर की’ जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं। समीर शर्मा मुंबई में मलाड स्थित घर में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी जब उनसे फोन पर बात नहीं कर पाई, तो उन्हें कुछ शक हुआ। पत्नी ने दोस्त को फोन कर समीर के घर जाने के लिए कहा। वहां जाकर देखा, तो समीर शर्मा की बॉडी पंखे से लटकी हुई थी।

Read More: पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने ट्विटर पर लिखा- जय श्रीराम, धमकियों के बाद डिलीट कर लिखा- उनके नाम में…

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samir Sharma (@samir5d) on

 
Flowers