अभिनेता प्रकाश राज आएंगे राजनीति में, लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा, कहा- अबकी बार जनता की सरकार | Actor Prakash Raj announced to fight Lok Sabha elections

अभिनेता प्रकाश राज आएंगे राजनीति में, लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा, कहा- अबकी बार जनता की सरकार

अभिनेता प्रकाश राज आएंगे राजनीति में, लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा, कहा- अबकी बार जनता की सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : January 1, 2019/12:11 pm IST

चेन्नई। अभिनेता प्रकाश राज ने राजनीति में आने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि वे निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जा चुके अभिनेता ने यह घोषणा ट्विटर पर की। इससे पहले प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत और फिर कमल हासन भी राजनीति में उतर चुके हैं।

प्रकाश राज ने ट्वीट किया कि, सभी को नए साल की मुबारकबाद। नई शुरुआत और जिम्मेदारियां,  आपके समर्थन से मैं आगामी लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ूंगा। उन्होंने आगे लिखा कि संसदीय क्षेत्र के संबंध में जानकारी जल्दी ही । संसद में अब की बार जनता की सरकार।

यह भी पढ़ें : नए साल पर श्रीलंका-बांग्लादेश को झटका, पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने में नाकाम 

बता दें कि प्रकाश राज केंद्र की मौजूदा सरकार की खुलकर आलोचना करते रहे हैं। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में न्याय की मांग करने वालों में प्रकाश राज भी शामिल थे। प्रकाश राज ने पहले ये भी दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने के कारण बॉलीवुड में उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई हैं।