जॉन अब्राहम ने शेयर किया हौसलों से भरी कविता, बोले- 'मेरा भारत महान है' देखें Video | Actor John Abraham shared video, poem of hope, courage, gratitude for India and the world

जॉन अब्राहम ने शेयर किया हौसलों से भरी कविता, बोले- ‘मेरा भारत महान है’ देखें Video

जॉन अब्राहम ने शेयर किया हौसलों से भरी कविता, बोले- 'मेरा भारत महान है' देखें Video

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 02:11 AM IST, Published Date : December 4, 2022/2:11 am IST

मुंबई। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। बावजूद इसके कि देश में लॉकडाउन लागू है। इस संकट के घड़ी में डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी दिन-रात लोगों की मदद करने और जान बचाने में लगे हुए हैं।

Read More News: ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने की टैक्स में छूट की मांग, कारोबार ठप्प होने का दिया हवा

इस बीच लोगों में जागरुकता लाने और कोरोना का एकजुट होकर सामने करने के लिए बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने एक वीडियो शेयर किया है। हौसले से भरी जॉन का यह वीडियो लोगों को इमोशनल करने के अलावा रौंगटें खड़े करने वाला है।

Read More News: लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों के गैर-जरूरी सामानों की सप्लाई 

जॉन अब्राहम ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में ‘मेरा भारत महान है’ लिखा है। अपने वीडियो में जॉन अब्राहम कहते हैं कि ‘सड़के हैं लावारिस, घर पर बैठा इन्सान है। जहां खेलते थे सब बच्चे अब खाली वो मैदान है। मंदिर और मस्जिद है बंद खुली राशन की दूकान है। हौसला फिर दिलों में क्यूंकि मेरा भारत महान है……’ आपको बता दें कि इस कविता को फिल्म सत्यमेव जयते के डायरेक्टर मिलाप जवेरी ने लिखा है।

Read More News: जबलपुर-बिलासपुर में सर्दी-खांसी से एक-एक मरीज की मौत, एहतियातन कोरोना जांच के लिए भेजा गया